

अमन तिवारी , खेल और मनोरंजन संवाददाता, रेडमैक्स न्यूज़
भारतीय क्रिकेट टीम पर्थ टेस्ट की तैयारियों में जुटी है। पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा जिससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी सेंटर विकेट मैच सिमुलेशन में प्रैक्टिस कर रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और पर्थ में पहले टेस्ट मैच की तैयारियों में जुटी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा जिसमें 5 मुकाबले खेले जाएंगे। इस सीरीज का पहला ही मैच पर्थ स्टेडियम की तेज और उछाल भरी पिच पर खेला जाएगा जिसकी तैयारी के लिए टीम इंडिया जमकर पसीना बहा रहा है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद से ही टीम इंडिया के सामने बड़ी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं।
दरअसल, टीम इंडिया के मध्य क्रम के बल्लेबाज सरफराज खान बृहस्पतिवार यानी 14 नवंबर को वाका में भारत के प्रैक्टिस सेशन के दौरान नेट पर बल्लेबाजी करते समय कोहनी में चोट लग गई। ‘फॉक्स क्रिकेट’ द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में सरफराज नेट से बाहर निकलते समय अपना दाहिना हाथ पकड़े हुए नजर आए। इस दौरान वह कुछ असहज दिख रहे थे। हालांकि पता चला है कि चोट गंभीर नहीं है और बल्लेबाज को एमआरआई करवाने की जरूरत नहीं पड़ी।
सरफराज को लगी चोट
सरफराज पर्थ में बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में खेल सकते हैं क्योंकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पहले टेस्ट में खेलने को लेकर संशय बरकरार है। रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए अब भी मुंबई में हैं। अगर रोहित सीरीज के पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो लोकेश राहुल को यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करने को कहा जा सकता है जिससे सरफराज के लिए मध्य क्रम में जगह बन जाएगी।
केएल ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन
हालांकि सरफराज की तरह केएल राहुल को भी पर्थ टेस्ट मैच से पहले चोट का सामना करना पड़ा है। केएल राहुल शुक्रवार सुबह पर्थ के वाका (Waca) में प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए। यह चोट केएल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच से पहले सेंटर विकेट मैच सिमुलेशन के दौरान दाहिनी कोहनी में चोट लग गई। इससे भारत की टेंशन बढ़ गई हैं। गौरतलब है कि पर्थ में पहले टीम इंडिया को ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया-ए के खिलाफ एक इंट्रा स्क्वाड मैच खेलना था लेकिन इसे रद्द कर दिया गया। इसके बाद भारतीय टीम ने पर्थ में सेंटर विकेट मैच सिमुलेशन प्रैक्टिस करने का फैसला किया।
