Search
Close this search box.

बी प्राक ने पॉडकास्ट में मुश्किल दिनों को किया याद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अमन तिवारी , खेल और मनोरंजन संवाददाता, रेडमैक्स न्यूज़

सिंगर बी प्राक इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। सिंगर के गाने हमेशा ही लोगों को दिल जीत लेते हैं, लेकिन इस बार एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बात को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने अपने बेटे की मौत के गम को दुनिया से साझा किया है।

पंजाबी सिंगर बी प्राक का सिक्का इन दिनों बॉलीवुड में खूब चल रहा है। बैक-टू-बैक हिट गानों से सिंगर  की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है। बीते दिनों उन्होंने अपने कई हिट गानों की बदौलत म्यूजिक इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया है। बी प्राक हमेशा राइटर जानी के लिए गाना गाते नजर आते हैं और दोनों की जोड़ी भी अटूट है। इतनी सफलता के बाद भी बी प्राक जमीन से जुड़े इंसान हैं। उन्हें अक्सर वृंदावन में कृष्ण की भक्ति में लीन देखा जाता है। वैसे बी प्राक का जीवन जरा भी आसान नहीं रहा है। उन्होंने अपनी लाइफ में कई मुश्किलों का सामना किया, जिससे वो जैसे-तैसे उबरे। बी प्राक ने हाल में ही अपने जीवन के सबस मुश्किल दौर के बरे में बात की है। उन्होंने बताया कि उनके बेटे को खोने का गम उनके लिए सबसे बड़ा दुख था।

बी प्राक की लाइफ में आई ये मुश्किलें

हाल ही में शुभांकर मिश्रा के साथ हुए पॉडकास्ट में बी प्राक ने अपनी लाइफ के बारे में बात की। बी प्राक ने बताया कि कैसे आध्यात्म की ओर उनका झुकाव बढ़ा। साल 2021 का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि उनके चाचा का निधन हो गया और उसी के कुछ महीनों बाद ही उनके पिता का भी निधन हो गया। इस सबसे वो जैसे-तैसे ही उबरे थे लेकिन उनकी लाइफ में सबसे बड़ी समस्या तब आई जब साल 2022 में उन्होंने अपने छोटे बेटे को जन्म के तीन दिन बाद ही खो दिया था। बी प्राक ने इस बारे में बात करते हुए अपना दिल खोलकर रख दिया। उन्होंने इस घटना के बाद अपनी पत्नी को किस तरह संभाला इसका भी इस इंटरव्यू में जिक्र किया है और बताया कि पत्नी को बेटे की मौत के बारे में बताना सबसे मुश्किल था।

सिंगर ने जाहिर किया सबसे बड़ा दर्द

सिंगर ने कहा, ‘मुझे ये समझ नहीं आता था कि मैं मीरा (मेरी पत्नी) को समझाऊं कैसे। मैं उसको बोलता रहा कि डॉक्टर अभी देख रहे हैं, चेक कर रहे हैं, टेंशन न लो। मैं उसको बोलता रहा कि वह एनआईसीयू में है क्योंकि अगर सच बोल देते तो वो नहीं झेल पाती।’ उन्होंने बेटे के अंतिम संस्कार की घड़ी को भी याद किया और बताया कि उनके लिए वो पल कितना भारी था। उन्होंने कहा, ‘इतनी भारी सर, इतना भार इतने से बच्चे का….ये सबसे बड़ी भारी चीज थी लाइफ की और मैं जब अस्पताल वापस आया और मीरा नीचे रूम में आ गई थी। उसने मुझे देखकर बोला कि दफना आया न तू…मेरे को दिखा तो देते। आज तक वो मुझसे इस बात से नाराज है कि तुमने दिखाया नहीं मुझे।’ उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगा कि उसे दिखा देता तो सब खत्म हो जाता।

 

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment