Search
Close this search box.

थिएटर के बाद ओटीटी पर धाक जमाएगी ब्रदर फिल्म

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मिल फिल्म ब्रदर पोस्टर

तमिल सिनेमा लवर्स के लिए जयम रवि और प्रियंका मोहन को एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर देखना किसी तोहफे से कम नहीं है। फिल्म ब्रदर में दोनों की जबरदस्त एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आई। अब इस मूवी की ओटीटी रिलीज प्लेटफॉर्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ चुका है जिससे फैंस को पता चल सकेगा कि किस प्लेटफार्म पर और कब ब्रदर मूवी को देखा जा सकता है।

  1. थिएटर के बाद ओटीटी पर धाक जमाएगी ब्रदर फिल्म

  2. जयम रवि ने तमिल फिल्म से जीता दर्शकों का दिल

  3. थिएटर पर 15 दिनों में की थी इतनी कमाई

    जयम रवि और प्रियंका मोहन की तमिल फिल्म ब्रदर 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स हासिल करने में मूवी काफी हद तक सफल रही है। अब इसके ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है। चलिए जानते हैं कि कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म को घर बैठे आसानी से देखा जा सकता है। 

    ब्रदर फिल्म में एक्शन और ड्रामा का फुल डोज देखने को मिल रहा है। जयम-प्रियंका की जोड़ी को थिएटर में पसंद किया गया। दोनों ही फिल्म में लीड रोल की भूमिका में नजर आए हैं। मूवी की स्टोरी को लेकर बात करें तो यह दो भाईयों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पिता के सपनों को पूरा करने की कशमकश में लगे हुए हैं। फिल्म में इस संघर्ष का शानदार चित्रण किया गया है। इससे आगे की पूरी कहानी को समझने और देखने के लिए आपको फिल्म को देखना होगा। अगर आप ओटीटी पर फिल्में देखना पसंद करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है कि मूवी जल्द ही ओटीटी पर रिलीज हो रही है।

    एम राजेश ने ब्रदर फिल्म के निर्देशन और लेखन की जिम्मेदारी निभाई है। मेकर्स ने इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर बने सस्पेंस को भी खत्म कर दिया है। इंडिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रदर फिल्म जी5 पर स्ट्रीम होगी। हालांकि, फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट से जुड़ा अपडेट फिलहाल तक सामने नहीं आया है। हालांकि, संभावना है कि स्ट्रीम होने की डेट भी जल्द अनाउंस हो जाएगी।

  4. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रदर फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बीते 16 दिनों में 9.31 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई थोड़ी

    कम है। जयम रवि की मूवी ने 8.16 करोड़ रुपए इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कमाए हैं। फिल्म की कमाई का आकड़ा शायद आपको कम लग सकता है। लेकिन यह फिल्म हिंदी भाषा में रिलीज नहीं की गई है। यही कारण है कि फिल्म का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बताया जा रहा है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment