

ट्रेवस हेड का बल्ला टीम इंडिया के खिलाफ लगातार आग उगल रहा है. उन्होंने भारत के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में शतक जड़ दिया है. हेड ने एडिलेड में 140 रन की शानदार पारी के बाद गाबा में भी सेंचुरी लगा दी है. 3 साल के बाद उन्होंने इस मैदान पर शतक लगाया है.
ट्रेविस हेड ने 152 रन बनाकर भारत की बढ़ाई टेंशन
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ लगातार दूसरा शतक जमाया। हेड ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 115 गेंदों पर शतक पूरा किया। हेड और स्मिथ के बीच 200 रन के पार की साझेदारी हुई। इन दोनों ही बैटर्स की शानदार पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को ये विशाल स्कोर खड़ा करने में मिला।
स्टीव स्मिथ की शतकीय पारी कंगारू टीम के आई काम
स्टीव स्मिथ ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर भारतीय टीम के गेंदबाजों को खूब परेशान किया। स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 33वां शतक जड़ा। इस साल का उनका ये पहला शतक रहा। इससे पहले वह टेस्ट में खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन गाबा में उन्होंने फॉर्म में वापसी की। उन्होंने हेड के साथ मिलकर 242 रन की साझेदारी बनी। स्टीव स्मिथ ने मैच में 101 रन की पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 12 चौके निकले।
IND Vs AUS: बुमराह ने तोड़ा स्टीव-ट्रेविस की अहम साझेदारी
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ पांच विकेट हासिल किए। उन्होंने स्टीव स्मिथ को रोहित के हाथों कैच आउट कराया और ट्रेविस-स्मिथ की साझेदारी को तोड़ा। बुमराह ने भारतीय टीम के गेंदबाजों की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया। बुमराह ने पांच विकेट लेकर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। उनके रिकॉर्ड्स इस प्रकार रहे-
- इस साल सबसे ज्यादा विकेट (58)
- बतौर पेसर भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा 5+ विकेट (12)
- भारत के लिए सबसे ज्यादा 5+ विकेट- साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (8)
