Search
Close this search box.

जयपुर-अजमेर हाइवे पर फिर बड़ा हादसा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जयपुर-अजमेर हाइवे पर फिर बड़ा हादसा

राजस्थान में जयपुर-अजमेर हाइवे पर एक और बड़ा हादसा हुआ है। लो फ्लोर बस की तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई। बताया जा रहा है इस हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं। इससे 4 दिन पहले भी राजस्थान में बड़ा हादसा हुआ था ट्रक की कार से भीषण टक्कर होने से तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि दो अन्य घायल हुए थे।

राजस्थान के जयपुर अजमेर-हाइवे से एक हादसे की खबर सामने आई है। लो फ्लोर बस की तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई, इस हादसे में 10 लोग घायल बता जा रहे हैं। इन सभी घायलों को सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये घटना अजमेर रोड पर स्थित होटल हाई-वे किंग के पास हुई है।बताया जा रहा है कि हादसा जयपुर जिले के अंदर ही चांदपोल से बगरू के लिए चलने वाली JCTSL बस के साथ हुआ है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

दौसा में हुआ था बड़ा हादसा

राजस्थान से पिछले कुछ दिनों से लगातार दर्दनाक हादसे हो रहे हैं। वहीं इससे कुछ दिन पहले भी राजस्थान के दौसा में कार पर ट्रक पलटने से 3 की मौत हो गई थी और 2 लोग घायल हुए थे। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि यह दुर्घटना मेहंदीपुर बालाजी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई।

तीन लोगों की मौत

पुलिस उपाधीक्षक (मानपुर) दीपक कुमार मीणा ने बताया कि जयपुर से भरतपुर जा रहा ट्रक बालाजी मोड़ के पास नियंत्रण खो बैठा और कार पर पलट गया। मीणा ने आगे कहा कि कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

हादसे के बाद जिंदा जले थे लोग

वहीं 4 दिन पहले ही 20 दिसंबर को जयपुर-अजमेर हाइवे पर ही एक भीषण हादसा हुआ था, इस हादसे में14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। मरने वालों में कई लोग ऐसे भी थे, जो हादसे के बाद जिंदा जल गए थे। तब यू-टर्न ले रहे एक एलपीजी से भरे टैंकर को ट्रक ने टक्कर मार दी थी।

 

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment