

राजस्थान में जयपुर-अजमेर हाइवे पर एक और बड़ा हादसा हुआ है। लो फ्लोर बस की तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई। बताया जा रहा है इस हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं। इससे 4 दिन पहले भी राजस्थान में बड़ा हादसा हुआ था ट्रक की कार से भीषण टक्कर होने से तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि दो अन्य घायल हुए थे।
दौसा में हुआ था बड़ा हादसा
राजस्थान से पिछले कुछ दिनों से लगातार दर्दनाक हादसे हो रहे हैं। वहीं इससे कुछ दिन पहले भी राजस्थान के दौसा में कार पर ट्रक पलटने से 3 की मौत हो गई थी और 2 लोग घायल हुए थे। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि यह दुर्घटना मेहंदीपुर बालाजी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई।
तीन लोगों की मौत
पुलिस उपाधीक्षक (मानपुर) दीपक कुमार मीणा ने बताया कि जयपुर से भरतपुर जा रहा ट्रक बालाजी मोड़ के पास नियंत्रण खो बैठा और कार पर पलट गया। मीणा ने आगे कहा कि कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
हादसे के बाद जिंदा जले थे लोग
वहीं 4 दिन पहले ही 20 दिसंबर को जयपुर-अजमेर हाइवे पर ही एक भीषण हादसा हुआ था, इस हादसे में14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। मरने वालों में कई लोग ऐसे भी थे, जो हादसे के बाद जिंदा जल गए थे। तब यू-टर्न ले रहे एक एलपीजी से भरे टैंकर को ट्रक ने टक्कर मार दी थी।
