

फैंस को जिस चीज का लंबे समय से इंतजार था वो आखिरकार खत्म हो गया है। भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3 OTT release) फाइनली ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म पिछले महीने दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब साल खत्म होते होते ये ओटीटी पर भी दस्तक देने के लिए तैयार है।
लगभग दो महीने के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भूल भुलैया 3 की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है। कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म भुल भुलैया 3 दीवाली के मौके पर 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी
फिल्म का अजय देवगन की सिंघम अगेन के साथ क्लैश हुआ था। अब हॉरर फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल वीडियो के जरिए इसकी अनाउंसमेंट की। नेटफ्लिक्स इंडिया के इंस्टा पेज पर कार्तिक आर्यन का एक वीडियो शेयर कर इस बारे में जानकारी दी गई। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- ‘TUDUM कार्तिक आर्यन के पास आपके लिए एक क्रिसमस सरप्राइज है! जल्द ही आ रहा है।’
ओटीटी पर कब होगी रिलीज?
इस बात से ये क्लियर हो गया है कि फिल्म नेटफ्लिकस पर रिलीज होगी। फिल्म 27 दिसंबर से ओटीटी पर स्ट्रीम होने लगेगी। आप आराम से बैठकर रजाई में पॉपकॉर्न खाते हुए हॉरर कॉमेडी का लुत्फ उठा सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस भी अपनी एक्साइटमेंट कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। एक फैन ने कमेंट किया,“यह सबसे अच्छा क्रिसमस गिफ्ट है! रूह बाबा को फिर से पकड़ने का इंतज़ार नहीं कर सकता।” दूसरे ने कमेंट किया,”अब इंतजार खत्म हुआ रूह बाबा जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आ रहे हैं!” तीसरे ने लिखा, “रूह बाबा नेटफ्लिक्स पर छा जाने के लिए तैयार हैं।”
कब आया था फिल्म का पहला पार्ट?
भूल भुलैया 3 को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित फिल्म भूल भुलैया 3 इसी नाम से आ चुकी दो फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है। इसका पहला पार्ट साल 2007 में आया था जिसमें अक्षय कुमार, विद्या बालन और शाइनी आहूजा नजर आए थे। इसके बाद अक्षय कुमार को रूह बाबा के किरदार में कार्तिक आर्यन ने रिप्लेस कर दिया और साल 2022 में फिल्म का दूसरा पार्ट आया। इस फिल्म में उनके साथ तब्बू और कियारा आडवाणी मुख्य किरदार में नजर आए।
