Search
Close this search box.

करणवीर ने कर दिया कशिश का पर्दाफाश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अविनाश पर लगाए झूठे आरोपों का खोला कच्चा चिट्ठा
‘बिग बॉस 18’ में 25 दिसंबर के एपिसोड में बिग बॉस ने अविनाश को लेकर कशिश की पोल खोली थी और मामला घरवालों को सौंप दिया था। करणवीर को अविनाश का वकील बनाया गया और रजत, कशिश का पक्ष रख रहे थे। इस दौरान काफी बहस मची, जो अब 26 दिसंबर के एपिसोड में भी जारी रहेगी। लेकिन कशिश बार-बार अविनाश पर झूठे आरोप लगाती हैं, जिससे करण गुस्से में कहते हैं कि वह कशिश को थप्पड़ मार देंगे। उधर बिग बॉस चुम दरांग को एक टास्क के बाद नई टाइम गॉड बना देंगे। उन्हें बिग बॉस एक स्पेशल पावर देंगे किसी एक नॉमिनेटेड सदस्य को बचाने की। बाद में करण और सारा अरफीन के बीच भी काफी बवाल देखने को मिलने वाला है।
‘बिग बॉस 18’ में 26 दिसंबर के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है, पढ़िए लाइव अपडेट्स:
कशिश और अविनाश के मुद्दे के साथ शुरुआत

एपिसोड शुरू होता है कशिश और अविनाश के मुद्दे से। कटघरे में श्रुतिका आती हैं और बताती हैं कि कशिश ने कहा था कि पति-पत्नी और वो वाला एंगल होना चाहिए। इसके बाद विवियन आते हैं। विवियन कहते हैं कि अगर किसी लड़के ने लड़की को स्नैक बोल दिया होता तो कितना बड़ा मुद्दा बनता। पर अविनाश ने अच्छे से हैंडल किया। विवियन कहते हैं कि अविनाश ने अपनी तरफ से कुछ इनिशिएट नहीं किया, क्योंकि कशिश कर रही थी। कशिश खुद को डिफेंड करने की कोशिश करती हैं।

करण ने उठाए सवाल, सारा को क्यों नहीं रोका?

करण, कशिश से पूछते हैं कि ये बात वापस बीच में लाया कौन? सारा ने जब वुमनाइजर वाली बात बोली तो उन्होंने उन्हें रोका क्यों नहीं? इसी पर सारा, करण से लड़ने लगती हैं। करण, कशिश से कहते हैं कि उन्हें सारा को रोकना चाहिए था और बात वहीं खत्म कर देनी चाहिए थी।

सारा की करण से बहस, गलती से खोल गईं अपनी पोल

सारा आती हैं कटघरे में और कहती हैं कि अविनाश उन्हें हर वक्त पोक करते हैं कि कशिश के साथ उनका रिश्ता सहूलियत का है। तब फिर मैंने अविनाश से कहा था कि क्या आप कशिश के साथ गए थे एंगल बनाने? बस सारा एक्सपोज हो जाती हैं। सारा कबूल कर लेती हैं कि उन्होंने अविनाश को पोक किया। फिर रजत और करण, शिल्पा को बुलाकर उनसे कशिश के बारे में सवाल-जवाब करते हैं।

अविनाश हुए बरी, करण ने झूठे साबित किए कशिश के आरोप

करण तमाम बातें सुनने के बाद कहते हैं कि वुमन कार्ड खेला गया। जबरदस्ती बात का मुद्दा बनाया गया। वह कहते हैं कि उनके मुवक्किल को बाइज्जत बरी कर दिया जाना चाहिए। ज्यादातर घरवाले अविनाश के पक्ष में फैसला सुनाते हैं और बिग बॉस उन्हें बरी कर देते हैं।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment