

मेलबर्न टेस्ट में दूसरे दिन भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल शतक से चूक गए। जायसवाल 82 रन बनाकर रन आउट हुए। हालांकि इस पारी के दम पर जायसवाल ने सचिन तेंदुलकर का 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
तेंदुलकर का रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त
जायसवाल भले ही शतक से चूक गए लेकिन अपनी इस 82 रनों की पारी की मदद से 22 साल पुराना सचिन तेंदुलकर का बहुत बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। जायसवाल ने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सचिन ने साल 2002 में 16 टेस्ट मैचों की 26 पारियों में 1392 रन बनाए थे जिसमें 4 शतक और 5 अर्धशतक शामिल थे। अब यशस्वी जायसवाल के नाम इस साल 15 टेस्ट मैचों की 28 पारियों में 1394 रन हो गए हैं। वह साल 2024 में टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
जायसवाल शतक से चूके
केएल राहुल 24 रन बनाकर आउट हुए और फिर जायसवाल का साथ देने के लिए विराट कोहली क्रीज पर आए। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया और 100 रनों से ज्यादा की साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर प्रेशर बनाने का काम किया। हालांकि इस बीच रन चुराने की कोशिश में विराट और जायसवाल की ये साझेदारी टूट गई। जायसवाल साथी बल्लेबाज कोहली के साथ गफलत का शिकार हो गये। जायसवाल शॉट खेलते ही रन चुराने के लिए भागे लेकिन वहां रन कोई गुंजाइश नहीं थी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस के थ्रो पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने गिल्लियां बिखेर कर उन्हे पवेलियन की राह दिखाई। जायसवाल ने 118 गेंदों पर 82 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और एक छक्का जड़ा।
