Search
Close this search box.

हिटमैन रचेंगे बहुत बड़ा कीर्तिमान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा के पास मेलबर्न टेस्ट में वीरेंद्र सहवाग का बहुत बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका है। रोहित पूर्व सलामी बल्लेबाज सहवाग के रिकॉर्ड के तोड़ने के काफी करीब हैं। अगर हिटमैन बॉक्सिंग डे टेस्ट में 4 छक्के जड़ने में कामयाब रहते हैं तो वह भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित शर्मा के नाम अभी 114 पारियों में 88 छक्के दर्ज हैं जबकि सहवाग ने 180 टेस्ट पारियों में 91 छक्के जड़े थे। 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज 

  • वीरेंद्र सहवाग – 180 पारियों में 91 छक्के
  • रोहित शर्मा – 114 पारियों में 88 छक्के
  • एमएस धोनी – 144 पारियों में 78 छक्के
  • रवींद्र जडेजा – 114 पारियों में 69 छक्के
  • ऋषभ पंत – 71 पारियों में 68 छक्के

बॉक्सिंग डे टेस्ट का मेलबर्न में शानदार अंदाज में आगाज हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने तीसरे सेशन में विकेट लेकर भारत की वापसी कराई। हालांकि इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन स्टंप्स तक 86 ओवर में 311/6 का स्कोर बनाने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक ठोके। स्टीव स्मिथ पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 68 रन बनाकर नाबाद लौटे। डेब्यू टेस्ट में युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास (60) और उस्मान ख्वाजा (57) ने अर्धशतक ठोके। दोनों ने ओपनिंग साझेदारी में 89 रन जोड़े। इसके अलावा मार्नश लाबुशेन ने 72 रनों की पारी खेली।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment