Search
Close this search box.

जायसवाल को विवादित तरीके से दिया आउट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

यशस्‍वी जायसवाल को आउट देने का फैसला शरफुद्दोला साईकट ने दिया
यशस्‍वी जायसवाल के विकेट पर बवाल मच गया। पैट कमिंस की गेंद पर यशस्‍वी जायसवाल को एलेक्‍स कैरी के हाथों कैच को सही ठहराया गया। यह फैसला अंपायर शरफुद्दोला साईकट ने सुनाया जो मैच में थर्ड अंपायर की भूमिका निभा रहे थे। रीप्‍ले में नजर आ रहा था कि यशस्‍वी जा बल्‍ला या ग्‍लव्‍स दोनों गेंद से नहीं टकराए लेकिन इसके बावजूद अंपायर ने ऑस्‍ट्रेलिया के पक्ष में फैसला सुनाया।
भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्‍ट के पांचवें दिन डीआरएस विवाद खूब बढ़ा जब युवा बल्‍लेबाज यशस्‍वी जायसवाल को आउट दिया गया। पैट कमिंस की गेंद पर यशस्‍वी जायसवाल पुल शॉट खेलने गए, लेकिन गेंद विकेटकीपर एलेक्‍स कैरी ने पकड़ी। 

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने आउट की जोरदार अपील की, जिसे मैदानी अंपायर ने नकार दिया। कमिंस ने डीआरएस की मांग की। फिर थर्ड अंपायर शरफुद्दोला साईकट ने रीप्‍ले देखने के बाद यशस्‍वी जायसवाल को आउट दिया। रीप्‍ले में दिखा कि बाएं हाथ के बल्‍लेबाज के बल्‍ले या ग्‍लव्‍स दोनों जगह गेंद नहीं लगी, लेकिन फिर भी उन्‍हें आउट दिया गया। 

यशस्‍वी विवाद

यशस्‍वी जायसवाल 208 गेंदों में 8 चौके की मदद से 84 रन बनाकर आउट हुए। पैट कमिंस ने पारी के 71वें ओवर की पांचवीं गेंद पर यशस्‍वी जायसवाल को विकेटकीपर एलेक्‍स कैरी के हाथों कैच आउट कराकर जोरदार अपील की। मैदानी अंपायर ने कमिंस की अपील में कोई दिलचस्‍पी नहीं दिखाई और नॉटआउट करार दिया। तब ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान ने डीआरएस की मांग की।

कौन हैं शरफुद्दोला साईकट?

शरफुद्दोला इबने शाहिद साईकट को शरफुद्दोला के नाम से जाना जाता है। उनका जन्‍म बांग्‍लादेश में ढाका में 16 अक्‍टूबर 1976 को हुआ। वह पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर हैं। वह बाएं हाथ के स्पिनर थे और 2000 से 2001 के बीच ढाका मेट्रोपोलिस के लिए 10 मैच खेले। 

क्रिकेटर के रूप में उनका करियर ज्‍यादा सफलता वाला नहीं रहा। तब शरफुद्दोला ने अपना ध्‍यान अंपायरिंग में लगाया और इसी में करियर बनाने की ठानी। फरवरी 2007 में बरिशाल डिविजन और सिलहट डिविजन के बीच प्रथम श्रेणी मैच में साईकट ने अंपायरिंग डेब्‍यू किया। 

बड़ी उपलब्धि हासिल की

बांग्‍लादेश और श्रीलंका के बीच जनवरी 2010 में शेरफुद्दलो साईकट ने अपना अंतरराष्‍ट्रीय अंपायरिंग डेब्‍यू किया। इस साल शरफुद्दोला आईसीसी अंपायर्स के एलीट पैनल में शामिल होने वाले पहले बांग्‍लादेशी अंपायर बने। उन्‍होंने संन्‍यास ले चुके दक्षिण अफ्रीका के मरेस इरासमस की जगह ली। 

शरफुद्दोला ने ढाका यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन्‍स में डिग्री हासिल की। उन्‍होंने अमेरिकी अंतरराष्‍ट्रीय यूनिवर्सिटी-बांग्‍लादेश से ह्यूमन रिसोर्स में एमबीए पूरा किया।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment