Search
Close this search box.

नेपाल के बाद पाकिस्तान में भी आया भूकंप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रतीकात्मक तस्वीर

पाकिस्तान में भी शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई है।

पहले नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए इसके बाद पाकिस्तान में भी शुक्रवार सुबह भूकंप आया है। पाकिस्तान में सुबह 05.14 बजे पर रिक्टर स्केल पर 4.5 की तीव्रता वाला भूकंप आया। भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में था। शुक्रवार सुबह आए भूकंप के झटकों ने भारत समेत कई एशियाई देशों में सुबह के वक्त लोगों में डर पैदा कर दिया है।

16 फरवरी को भी आया था भूकंप

इससे पहले इसी महीने 16 फरवरी को भी पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप का केंद्र रावलपिंडी से आठ किलोमीटर दक्षिण पूर्व में था। इसकी गहराई 17 किलोमीटर थी। इसके झटके पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भी महसूस किए गए थे।

क्यों आते हैं भूकंप

भूकंप के झटके पृथ्वी की टेक्टोनिक प्लेटों के हिलने या टकराने से पैदा होते हैं। जब प्लेटों के बीच मौजूद ऊर्जा अचानक किसी कारण रिलीज होती है, तो धरती हिलने लगती है। यह ऊर्जा भूकंपीय तरंगों के रूप में फैलती है, जिससे धरती कांपती है। ज्वालामुखी विस्फोट और खदान विस्फोट भी भूकंप का कारण बन सकते हैं।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment