नितिन गडकरी के घर को बम से उड़ाने की मिली धमकी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बम से उड़ाने की मिली धमकी, कुछ ही घंटों में आरोपी गिरफ्तार
नितिन गडकरी के नागपुर वाले घर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। नितिन गडकरी नागपुर में ही हैं। कुछ ही घंटों में धमकी देने वाले शख्स को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस कंट्रोल रूम को ये धमकी भरा कॉल आया है। इस कॉल के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

स्थानीय पुलिस हुई एक्टिव

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह 8:46 बजे पुलिस कंट्रोल के 112 नंबर पर गडकरी के घर को बम से उडाने की धमकी मिली है। धमकी का कॉल आने के बाद पुलिस ने स्थानीय पुलिस थाने को मामले की जानकारी दी है।

चलाया गया सर्च ऑपरेशन

कंट्रोल रूम को कॉल आने के बाद प्रताप नगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस और डॉग स्कॉयड की टीम ने गडकरी के घर में सर्च ऑपरेशन भी चलाया।

नागपुर का रहने वाला है धमकी देने वाला आरोपी

कुछ घंटों बाद गडकरी के घर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम उमेश विष्णु राउत है। उमेश विष्णु राउत मेडिकल चौक स्थित एक देसी शराब की दुकान पर काम करता है। पुलिस ने उसे नागपुर के बीमा दवाखाना के पास से गिरफ्तार किया है।

नागपुर में ही हैं नितिन गडकरी

बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर में ही मौजूद हैं। पुलिस की टीम अब गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर धमकी देने के पीछे की मंशा को जानना चाहेगी। कहीं इस घटना में कोई और एंगल तो नहीं है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment

और पढ़ें