

टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 422 चौके और 48 छक्के लगाए। उन्होंने एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा है।
टीम इंडिया ने पहली बार टेस्ट में किया ऐसा कमाल
ऑस्ट्रेलिया की टीम 1993 की एशेज सीरीज में 451 चौके और 9 छक्के को मिलाकर कुल 460 बाउंड्रीज लगाने में कामयाब रही थी। लेकिन अब टीम इंडिया ने 470 बाउंड्री लगाकर उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया। पहली बार ऐसा हुआ है जब टीम इंडिया के प्लेयर्स ने मिलकर एक टेस्ट सीरीज में 400 से अधिक बाउंड्री लगाए हो। इससे पहले 1964 में एक टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने मिलकर 384 बाउंड्री लगाए थे।
भारतीय बल्लेबाजों ने किया एक और गजब कारनामा
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के 12 बल्लेबाजों ने शतक लगाया, यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीम टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कारनामा कर चुकी है, इन तीनों टीमों की तरफ से टेस्ट सीरीज में 12 बल्लेबाजों ने शतक लगाए थे। इससे पहले 1978-79 की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के 11 बल्लेबाजों ने शतक लगाए थे।
इंग्लैंड के सामने जीत के लिए पहाड़ जैसा लक्ष्य
ओवल टेस्ट मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने इस मैच में इंग्लैंड के सामने 374 रन का टारगेट रखा है। भारत के लिए दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक लगाते हुए 118 रन की पारी खेली। उनके अलावा नाईट वॉचमैन आकाश दीप ने 66 रन बनाए। वहीं रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने 53-53 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड ने तीसरे दिन के अंत तक एक विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं। उन्हें यहां से मैच जीतने के लिए 324 रन की जरूरत है।
