

देश के उत्तर पूर्वी राज्यों और दक्षिणी इलाकों में आने वाले सात दिनों में भारी बारिश के आसार हैं। यूपी, बिहार, केरल और तमिलनाडु में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने रविवार (3 अगस्त) को चार राज्यों में मूसलाधार बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। अरुणाचल प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में रेड अलर्ट जारी करते हुए आईएमडी ने बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और केरल, तमिलनाडु में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक में मौसम सामान्य रहने के आसार हैं। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पूर्वोत्तर और आसपास के पूर्वी भारत में अगले 7 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा होने के आसार हैं। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, मेघालय अरुणाचल प्रदेश में 3 अगस्त को अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है। तमिलनाडु और केरल में अगले-6-7 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। केरल और तमिलनाडु के घाट क्षेत्रों में 5 अगस्त को अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मध्य भारत में अगले सप्ताह बारिश कम होने के आसार हैं।
दिल्ली में हल्की बारिश के आसार
आईएमडी ने हल्की बारिश या बूंदाबांदी का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए कहा कि रविवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। आईएमडी ने बताया कि शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.4 डिग्री कम 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार शाम छह बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 84 दर्ज किया गया जो कि ‘‘संतोषजनक’’ श्रेणी में आता है।
केरल के सभी जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’
केरल में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की आशंका है, जिसके मद्देनजर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने छह अगस्त तक कई जिलों के लिये ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। आईएमडी ने शनिवार को बताया कि दक्षिण तमिलनाडु और मन्नार की खाड़ी के ऊपर 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र विकसित हो गया है। इसके परिणामस्वरूप, अगले पांच दिनों तक केरल के विभिन्न हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने कहा कि तीन अगस्त के लिए चार जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है, इसके बाद चार अगस्त को तीन, पांच अगस्त को 10 और छह अगस्त को छह जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है।
वाराणसी में गंगा का जल स्तर बढ़ा
वाराणसी में गंगा नदी का जल स्तर खतरे के निशान के पास पहुंच गया है। शनिवार रात 12 बजे जलस्तर 71.31 था। जबकि काशी में खतरे का निशान 71.26 है। गंगा के जलस्तर में अभी भी 3 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ाव जारी है।
