तेज प्रताप यादव का दिखा अलग अंदाज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

तेज प्रताप यादव
शाहपुर में तेज प्रताप यादव अपने चिर परिचित अंदाज में खेत में धान की रोपाई करने लगे। धान की रोपाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का अनोखा अंदाज दिखा है। एक कार्यक्रम से वापस आ रहे तेज प्रताप ने रास्ते में महिलाओं को खेत में धान लगाते देखा तो उन्होंने गाड़ी रुकवा दिया और धान की रोपाई करने लगे। इस वीडियो भी उन्होंने एक्स हैंडल पर शेयर किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

तेज प्रताप यादव का अनोखा अंदाज

जानकारी के अनुसार, तेज प्रताप यादव आरा के शाहपुर विधानसभा में जन संवाद यात्रा के दौरान अनोखा अंदाज में नजर आए। शाहपुर विधानसभा इलाके में रास्ते के खेतों में धान की रोपनी करती महिलाओं को देखकर वे खुद को रोक ना पाए और खेत में धान की रोपाई करने लगे। अपने चिर परिचित अंदाज में सफेद कुर्ता-पायजामा और पीली टोपी पहने तेज प्रताप गाड़ी से उतरे और खेत में उतर लग गए औरतों के साथ धान रोपने में। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे को रोपनी करते देख किसान हैरान रह गए।

तेज प्रताप ने महिलाओं का हाल भी जाना

तेज प्रताप को देख किसी को यकीन नहीं हुआ कि लालू यादव के बेटे उनके साथ खेत में धान लगा रहे हैं। खेत में तेज प्रताप ने न सिर्फ रोपनी की, बल्कि किसान महिलाओं से उनका हालचाल भी पूछा और उनके साथ काम करने का वादा भी किया। तेज प्रताप के इस पल को अपने X अकाउंट पर वीडियो के साथ साझा किया, जिसमें लिखा, “आज जिला आरा के शाहपुर विधानसभा जन संवाद यात्रा के लिए जाने के क्रम में रास्ते में रुककर धान फसल की रोपनी करते हुए किसान महिलाओं से उनका हाल चाल जाना और साथ ही उनके साथ मैने भी खेत मे जाकर धान फसल की रोपनी किया“। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

यहां देखें वीडियो

 

 

शाहपुर में पहुंचे तेज प्रताप

इससे पहले तेज प्रताप ने आरा के शाहपुर विधानसभा के बिहियां पंचायत में जन संवाद यात्रा के तहत शाहपुर पहुंचे। तेज प्रताप ने एक्स हैंडल पर फोटो शेयर कहा कि मदन की अध्यक्षता में शाहपुर विधानसभा टीम तेज प्रताप जितने के साथ ही हमलोग मिलकर शाहपुर में एक इंजिनीरिंग कॉलेज के साथ साथ यहां के युवाओं के लिए एक क्रिकेट स्टेडियम भी खोलने का काम किया जाएगा

उन्होंने शाहपुर विधानसभा के गांव जवनियां में बाढ़ पीड़ितों से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि जवानियां गांव पिछले कुछ सप्ताह से बाढ़ के कारण पूरी तरह से तबाह हो चुका है लेकिन NDA सरकार की ओर से कोई सहायता नहीं पहुंचाई जा रही है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai