शिमला में विमान की खतरनाक लैंडिंग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिमला में विमान की खतरनाक लैंडिंग

दिल्ली से शिमला जा रही एलायंस एयर की फ्लाइट में टेक्निकल खराबी आ गई। इसके बाद विमान को निरीक्षण के लिए उतार दिया गया है। विमान में हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम समेत 44 यात्री सवार थे।

दिल्ली से शिमला जा रही एलायंस एयर की फ्लाइट संख्या 9I821 के पायलट ने सोमवार सुबह शिमला एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान के ब्रेक में टेक्निकल खराबी की सूचना दी। विमान में हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा समेत सभी 44 यात्री सवार थे। शिमला एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम समेत सभी 44 यात्री सुरक्षित हैं। विमान को निरीक्षण के लिए उतार दिया गया है।

हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया, “हम आज सुबह विमान से शिमला पहुंचे। विमान की लैंडिंग में कुछ समस्या थी। मुझे टेक्निकल जानकारी नहीं है, लेकिन मैं एक आम आदमी के तौर पर बता सकता हूं कि जब विमान उतरने वाला था, तो वह उस जगह पर नहीं उतरा, जहां उसे उतरना चाहिए था। वह रुक नहीं सका और उस जगह पर पहुंच गया, जहां रनवे खत्म हो गया था। विमान रनवे के किनारे पर मुड़ गया और उस जगह पर पहुंच गया, जहां उसे रोका जा सकता था… विमान को रोकने के लिए मजबूत ब्रेक लगाए गए। हमें विमान में 20-25 मिनट और रुकना पड़ा।”

रिपोर्ट के अनुसार, पायलट को टेक्निकल गड़बड़ी का सामना करना पड़ा, जिससे विमान की गति धीमी नहीं हो पाई। इस वजह से पायलट को तुरंत आपातकालीन ब्रेक लगाने पड़े। माना जा रहा है कि इस त्वरित प्रतिक्रिया ने संभावित आपदा को टाल दिया। एहतियात के तौर पर घटना के बाद धर्मशाला के लिए निर्धारित आगे की उड़ान रद्द कर दी गई। एलायंस एयर ने अभी तक टेक्निकल खराबी या उसके बाद की सुरक्षा प्रक्रियाओं के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment