

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला हो रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मैच में रवींद्र जडेजा ने अभी तक एक विकेट हासिल किया है।
रवींद्र जडेजा की गिनती भारत के बेहतरीन प्लेयर्स में होती है। उन्होंने अपने दम पर भारतीय क्रिकेट टीम को कई टेस्ट मैचों में जीत दिलाई है। वह अपना ओवर जल्दी पूरा कर लेते हैं। इसी वजह से बल्लेबाज उनकी गेंदों को समझ नहीं पाते हैं और आउट हो जाते हैं। इसके अलावा वह निचले क्रम पर उतरकर बेहतरीन बल्लेबाजी भी करने में माहिर हैं। अब इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीसरे मैच में उन्होंने एक विकेट लेते ही जहीर खान को पीछे कर दिया है।
जहीर खान भी हो गए पीछे
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में एक विकेट लेते ही रवींद्र जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जहीर खान से आगे निकल गए हैं। जडेजा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में अब कुल 611 विकेट हो गए हैं। वहीं जहीर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 610 विकेट हासिल किए थे। भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले ने हासिल किए। उनके नाम पर 956 विकेट दर्ज हैं।
टेस्ट क्रिकेट में हासिल कर चुके 326 विकेट
रवींद्र जडेजा ने भारतीय टेस्ट टीम के लिए साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ ही डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 83 टेस्ट मैचों में कुल 3564 रन बनाए हैं। इसके अलावा 326 विकेट चटकाए हैं। वनडे क्रिकेट में उनके नाम पर 231 विकेट दर्ज हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वह 54 विकेट झटक चुके हैं। वह भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत चुके हैं। टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद उन्होंने T20I क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया।
जो रूट ने लगाया दमदार शतक
तीसरे टेस्ट में भारत के खिलाफ टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही, जब जैक क्राली सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बेन डकेट ने 23 रन बनाए। चौथे नंबर पर उतरे जो रूट ने दमदार बल्लेबाजी की। उन्होंने बेहतरीन 104 रनों की पारी खेली और भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 11वां शतक लगाया। उनके अलावा बेन स्टोक्स और ओली पोप ने 44-44 रनों की पारियां खेली। इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 353 रन बना लिए हैं।
