रूस ने अब यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर पर किया भीषण हमला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में रूसी सेना ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव को निशाना बनाया है। खारकीव में रूस ने ड्रोन हमले किए हैं। रूसी हमलों में एक अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गया है और 9 लोग घायल हुए हैं।

यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में शुक्रवार को रूसी ड्रोन हमले में 9 लोग घायल हो गए है। रूस की ओर से किए हमले में एक अस्पताल को भी नुकसान पहुंचा है। खारकीव के मेयर इगोर तेरेखोव ने टेलीग्राम पर लिखा, ‘‘नवजात शिशुओं वाली माताओं को एक अलग चिकित्सा केंद्र में ले जाया जा रहा है।” उन्होंने यह नहीं बताया कि घायलों में अस्पताल का कोई व्यक्ति भी शामिल है या नहीं। हाल के दिनों में रूस की ओर से यूक्रेनी शहरों पर लंबी दूरी तक मार करने वाले शाहेद ड्रोन से हमलों में तेजी आई है। इन हमलों में अक्सर बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइल के साथ-साथ शक्तिशाली ग्लाइड बम भी शामिल होते हैं।

क्या बोले यूक्रेन के राष्ट्रपति?

खारकीव पर रूसी बमबारी के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा, “यूक्रेन में कहीं शांति नहीं है।’’ यूक्रेनी राजधानी कीव सहित देश के कई अन्य क्षेत्रों को हाल के सप्ताह में लगातार ड्रोन हमलों का सामना करना पड़ा है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार मिशन ने बृहस्पतिवार को कहा था कि जून महीना पिछले तीन वर्षों में नागरिकों के हताहतों होने के लिहाज से सबसे भयावह रहा है। 232 लोगों की मौत हुई है और 1,343 लोग घायल हुए हैं। रूस ने इस साल जून में पिछले साल के मुकाबले 10 गुना अधिक ड्रोन और मिसाइल हमले किए है। इसी के साथ, रूस की सेना लगभग 1,000 किलोमीटर लंबे मोर्चे के कई हिस्सों पर भारी दबाव बना रही है।

 

जेलेंस्की ने लगाई मदद की गुहार

इससे पहले जेलेंस्की ने अपने पश्चिमी सहयोगियों से बृहस्पतिवार को रोम में हुई एक अंतरराष्ट्रीय बैठक में दिए गए सहायता के वादों को तेजी से लागू करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि यूक्रेन को रूसी मिसाइलों को रोकने के लिए अमेरिका-निर्मित पैट्रियट वायु रक्षा प्रणली की अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने कहा था कि साथ ही उसे और अधिक इंटरसेप्टर ड्रोन की जरूरत है ताकि रूस निर्मित शाहेद ड्रोनों को मार गिराया जा सके। जेलेंस्की ने बताया कि यूक्रेन ने अन्य देशों से 10 और पैट्रियट प्रणाली समते मिसाइलें भी मांगी हैं। उन्होंने कहा कि जर्मनी दो प्रणाली खरीदने को तैयार है और नॉर्वे एक प्रणाली खरीदने पर राजी हो गया है, जो यूक्रेन को दी जाएंगी। ट्रंप ने बृहस्पतिवार देर रात कहा था कि अमेरिका अन्य नाटो देशों को पैट्रियट सहित हथियार भेज रहा है, जो इसके लिए वाशिंगटन को भुगतान कर रहे हैं और उसे यूक्रेन को दे रहे हैं।

जेलेंस्की ले सकते हैं बड़ा फैसला

जेलेंस्की लंबे समय से मास्को पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाने की वकालत करते रहे हैं। जेलेंस्की ने बृहस्पतिवार को कहा था अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत “काफी रचनात्मक” रही है, हालांकि प्रशासन ने और अधिक महत्वपूर्ण सैन्य सहायता प्रदान करने की अपनी तत्परता के बारे में परस्पर विरोधाभासी संकेत दिए हैं। जेलेंस्की ने कहा कि वह अमेरिका में अपनी राजदूत ओक्साना मार्करोवा की जगह रक्षा मंत्री रुस्तम उमरोव को नियुक्त करने पर विचार कर रहे हैं।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment