

इंग्लैंड के जेमि स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में अपने एक हजार रन पूरे कर लिए हैं। इस रन पूरे करते ही उन्होंने नया रिकॉर्ड भी बना दिया है।
जेमि स्मिथ इंग्लैंड के नए विकेट कीपर बल्लेबाज हैं। हो सकता है कि उन्हें इस सीरीज से पहले आप कम ही जानते हों, लेकिन भारत बनाम इंग्लैंड मौजूदा सीरीज में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की और इंग्लैंड के साथ ही भारतीयों के बीच भी छा गए हैं। जेमि स्मिथ का टेस्ट करियर अभी बहुत बड़ा तो नहीं हुआ है, लेकिन वे नाम कमा रहे हैं। भारत के खिलाफ तो वे पहली बार टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। इस बीच लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान उन्होंने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। जो काम आजतक कोई भी विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं कर पाया, वो काम उन्होंने कर दिखाया है।
जेमि स्मिथ टेस्ट में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले विकेट कीपर बल्लेबाज बने
जेमि स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में अब सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हो गए हैं। जेमि स्मिथ ने लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान अपने 1000 रन पूरे किए और उन्होंने ये काम 1303 बॉल पर ही पूरा कर लिया था। अगर विकेट कीपर बल्लेबाज की बात की जाए तो ये अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इससे पहले ये कीर्तिमान सरफराज अहमद के नाम था। सरफराज अहमद ने पाकिस्तान के लिए कीपिंग और बैटिंग करते हुए 1311 बॉल पर 1000 रन बनाने का काम किया था। जिन एडम गिलक्रिस्ट को दुनिया को सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज माना जाता है, उन्होंने भी 1330 बॉल पर एक हजार रन टेस्ट में बनाए थे। जेमि उनसे बहुत आगे हैं।
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में की थी कमाल की बल्लेबाजी
जेमि स्मिथ ने अब तक 12 मैच खेलकर एक हजार से ज्यादा रन अपने नाम किए हैं। इस दौरान वे दो शतक और पांच अर्धशतक लगा चुके हैं। उनका औसत 58.64 का है। टेस्ट के अलावा वे इंग्लैंड के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं। जहां वे काफी आक्रमक तरीके से बल्लेबाजी के लिए जाने और पहचाने जाते हैं। भारत के खिलाफ दूसरे ही टेस्ट मुकाबले में उन्होंने पहले पारी में नाबाद 184 रनों की पारी खेली थी, वहीं दूसरी पारी में वे 88 रन बनाने में सफल रहे। ये बात और है कि वे अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए। अब देखना है कि ये वाला मुकाबला कहां जाता है। फिलहाल दूसरा दिन चल रहा है और पक्के तौर पर ये कह पाना मुश्किल है कि कौन सी टीम हावी नजर आ रही है।
