भूकंप के झटकों से हिली दिल्ली-एनसीआर की धरती

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भूकंप
भूंकप के ये झटके दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा के अलावा हरियाणा में भी महसूस हुए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई है।

एक बार फिर भूकंप के झटकों से दिल्ली -एनसीआर की धरती हिल उठी। भूंकप के ये झटके दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा के अलावा हरियाणा में भी महसूस हुए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई है। इससे पहले बृहस्पतिवार को भी भूकंप के झटके महसूस हुए थे।

कहां था भूकंप का केंद्र?

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में जमीन से 10 किमी की गहराई पर था। हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने के चलते लोगों को इसके झटके बहुत कम महसूस हुए। फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

 

 

बृहस्पतिवार को भी आया था भूकंप

इससे पहले बृहस्पतिवार को भी दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 थी। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र झज्जर से तीन किलोमीटर उत्तरपूर्व और दिल्ली से 51 किलोमीटर पश्चिम में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था।

घरों से बाहर निकल पड़े थे लोग

झज्जर के अलावा भूकंप के झटके पड़ोसी रोहतक और गुरुग्राम जिलों, पानीपत, हिसार और मेरठ में भी महसूस किए गए। दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस होते ही दहशत फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल कर खुली जगहों पर इकट्ठा हो गए। लोगों ने भूकंप का तेज झटका महसूस किया। कुछ लोग तो नंगे पैर ही घरों से बाहर निकल पड़े।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment