

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया है। उन्होंने पांच विकेट हॉल लेकर बड़ा कमाल कर दिया है।
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की है और पांच विकेट हॉल हासिल किया है। पहली पारी में उन्होंने इंग्लैंड की टीम को समेटने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कई मौकों पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी की। बुमराह को दूसरे टेस्ट में रेस्ट दिया गया था, लेकिन तीसरे टेस्ट में वापस आते ही उन्होंने अपना जलवा दिखाया है।
कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 27 ओवर फेंके और 74 रन देकर पांच विकेट हासिल कर लिए। पांच विकेट हॉल लेते ही उन्होंने इतिहास रच दिया। अब वह विदेशी धरती पर टेस्ट में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं और दिग्गज कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बुमराह ने विदेशी धरती पर टेस्ट में अब तक 13 बार पांच विकेट हॉल झटके हैं। जबकि कपिल ने 12 बार ऐसा किया था। अब विदेशी धरती पर टेस्ट में पांच विकेट हॉल लेने के मामले में बुमराह ने सभी भारतीय बॉलर्स को पीछे कर दिया है और नंबर-1 के सिंहासन पर काबिज हो गए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में ले चुके हैं 200 से ज्यादा विकेट
जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टेस्ट टीम के लिए साल 2018 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह भारतीय टीम की अहम कड़ी बन गए हैं। विदेशी धरती पर उनका प्रदर्शन और निखरकर सामने आता है। उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए 47 टेस्ट मैचों में कुल 215 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने 15 बार पांच विकेट हॉल झटके हैं। बुमराह के नाम वनडे में 149 विकेट और T20I क्रिकेट में 89 विकेट दर्ज हैं।
इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 387 रन
तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए। टीम के लिए जो रूट ने दमदार बल्लेबाजी की। उन्होंने शतक लगाते हुए 104 रन बनाए। उनके अलावा निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। जेमी स्मिथ ने 51 रन और ब्रायडन कार्से ने 56 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही इंग्लैंड की टीम 350 रनों के पार पहुंचने में सफल रही। भारत के लिए बुमराह ने सबसे ज्यादा पांच विकेट हासिल किए। मोहम्मद सिराज और नीतीश रेड्डी के खाते में दो-दो विकेट गए। रवींद्र जडेजा ने एक विकेट झटका।
