सेम वरबीक और कैटरीना सिनियाकोवा ने जीता मिक्स्ड डबल्स का खिताब

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कैटरीना सिनियाकोवा और सेम वरबीक
कैटरीना सिनियाकोवा ने सेम वरबीक के साथ मिलकर लुइसा स्टेफनी और जो सैलिसबरी को हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीता।
विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट 2025 के मिक्स्ड डबल्स फाइनल में 10 बार की ग्रैंड स्लैम वूमेन्स डबल्स चैंपियन और टेनिस कोर्ट की अनुभवी खिलाड़ी कैटरीना सिनियाकोवा ने अपने डच जोड़ीदार सेम वरबीक के साथ मिलकर शानदार प्रदर्शन किया। इस जोड़ी ने लुइसा स्टेफनी और जो सैलिसबरी की मजबूत जोड़ी को सीधे सेटों में 7-6 (7-3), 7-6 (7-3) से हराकर प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर लिया।

10 जुलाई को सेंटर कोर्ट पर खेले गए इस मुकाबले में दोनों सेट बेहद रोमांचक रहे। दोनों सेटों में मुकाबला टाईब्रेक तक गया, लेकिन हर बार सिनियाकोवा और वरबीक की जोड़ी ने दबाव में बेहतर खेल दिखाते हुए निर्णायक क्षणों में बाजी मारी। फाइनल का समापन भी बेहद शानदार अंदाज में हुआ, जब सिनियाकोवा ने पहले ही मैच प्वाइंट पर शानदार फोरहैंड विनर लगाकर खिताबी मुकाबले का अंत किया। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर दिखा दिया कि वो डबल्स फॉर्मेट में दुनिया की बेहतरीन खिलाड़ियों में क्यों गिनी जाती हैं।

सेम वरबीक के करियर का पहला ग्रैंड स्लैम

जहां सिनियाकोवा के लिए यह एक और बड़ी उपलब्धि रही, वहीं नीदरलैंड के खिलाड़ी सेम वरबीक के लिए यह उनके करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब रहा। फाइनल जीतने के बाद वरबीक ने सेंटर कोर्ट पर भावुक अंदाज में अपने पिता के लिए जन्मदिन का गाना गाकर जश्न मनाया। दर्शकों ने भी तालियों और खुशियों के साथ इस पल को यादगार बना दिया।

कैटरीना का 10वां ग्रैंड स्लैम

कैटरीना सिनियाकोवा टेनिस वर्ल्ड में डबल्स की दुनिया की जानी-मानी खिलाड़ी हैं। वह अब तक 10 ग्रैंड स्लैम वूमेन्स डबल्स खिताब जीत चुकी हैं। इनमें से सात बार उन्होंने अपनी हमवतन बारबोरा क्रेजिकोवा के साथ खिताब जीता है। इसके अलावा दो खिताब उन्होंने अमेरिकी खिलाड़ी टेलर टाउनसेंड के साथ और एक फ्रेंच ओपन खिताब कोको गॉफ के साथ अपने नाम किया था। सिनियाकोवा दो बार की ओलंपिक चैंपियन भी हैं। 2021 के टोक्यो ओलंपिक गेम्स में उन्होंने बारबोरा क्रेजिकोवा के साथ वूमेन्स डबल्स का गोल्ड मेडल जीता था। इसके बाद उन्होंने पिछले साल पेरिस ओलंपिक में टॉमस मचाक के साथ मिक्स्ड डबल्स में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment