Search
Close this search box.

शपथ लेते ही एक्शन में आये उमर अब्दुल्ला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने शपथ लेने के तीन घंटे के भीतर ही पहला आदेश दे दिया है। उन्होंने डीजीपी से बात करने के बाद एक्स पर इसकी जानकारी दी है।

जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार बनी। पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने आज बुधवार को सीएम पद की शपथ ली। वहीं मुख्यमंत्री बनने के तीन घंटे के अंदर ही उमर अब्दुल्ला ने बड़ा आदेश दिया है। इससे पहले उन्होंने जम्मू-कश्मीर से डीजीपी से बात भी की। जम्मू- कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सड़क मार्ग से यात्रा करते समय उनके काफिले को गुजारने के लिये आम लोगों के वास्ते यातायात न रोका जाए। उन्होंने लोगों को असुविधा से बचाने के लिए यह कदम उठाने को कहा।

बुधवार को ली सीएम पद की शपथ

दरअसल, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। साल 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद से केंद्र शासित प्रदेश में पहली बार बनी सरकार के वह सीएम बने हैं। वहीं सीएम पद की शपथ लेने के तीन घंटे से भी कम समय में उमर अब्दुल्ला ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी है।

उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर दी जानकारी

सीएम उमर अब्दुल्ला एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा, “मैंने जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक से बात की है कि जब मैं सड़क मार्ग से कहीं जाऊं तो कोई ‘ग्रीन कॉरिडोर’ या अन्य लोगों के लिये यातायात न रोका जाए। मैंने उन्हें निर्देश दिया है कि लोगों को असुविधा न हो इसका ध्यान रखा जाए और सायरन का इस्तेमाल कम से कम किया जाए।” मुख्यमंत्री ने कहा, “किसी भी तरह की लाठी लहराने या आक्रामक हाव-भाव के इस्तेमाल से पूरी तरह परहेज किया जाना चाहिए। मैं अपने कैबिनेट सहयोगियों से भी यही उदाहरण अपनाने को कह रहा हूं। हर चीज में हमारा आचरण लोगों के अनुकूल होना चाहिए। हम यहां लोगों की सेवा करने के लिए हैं, उन्हें असुविधा पहुंचाने के लिए नहीं।”

 

 

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment