
मुंबई. ‘बिग बॉस 18’ के इस वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान पुराना अंदाज देखने को मिलेगा. पिछले हफ्ते के वीकेंड का वार में सलमान काफी उदास और डल नजर आए थे. वह बाबा सिद्दीकी की हत्या से आहत थे. उन्होंने कई बार कमेंट्स में ऐसा एहसास करवाया कि वह सिर्फ वर्क कमिटमेंट की वजह से वीकेंड का वार शूट कर रहे हैं. हालांकि, इस बार वह अपनी पुरानी फॉर्म में दिखाई देंग. इसका प्रोमो भी जारी हुआ है. वीकेंड का वार इस बार धमाकेदार होगा. सलमान खान अविनाश मिश्रा को नसीहत देते नजर आएंगे.
‘बिग बॉस 18’ के अपकमिंग वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान को अविनाश के रवैये पर आपा खोते हुए देखा जाएगा. उन्हें समझाएंगे कि अपना बर्ताव सुधारें. तल्ख लहजे में कहेंगे “आपका नाम अविनाश है, पर आप खुद अपना विनाश कर दोगे”. सलमान अविनाश से पूछते नजर आएंगे, “आप क्या इस घर के भगवान हैं?”
सलमान खान ने अविनाश मिश्रा को दी नसीहत
सलमान खान आगे कहते हैं, ”स्पष्ट और असभ्य होने के बीच एक पतली रेखा होती है, आपने उस रेखा को पार कर लिया है. नाम आपका अविनाश है पर आप खुद अपना विनाश कर लेंगे. विनाश. खत्म.” सलमान कंटेस्टेंट करणवीर मेहरा से भी बात करेंगे. वह, अच्छे संबंधों से दूर भागने की उनकी आदत की ओर इशारा करते नजर आएंगे.

Author: Red Max Media
Post Views: 12