India vs New Zealand Pune Test:भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवा दी है.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

India vs New Zealand, 1st Test Day 2 Highlights: NZ Cruises to Comfortable  134-Run Lead After IND's Historic Collapse With The Bat - News18भारत ऐसी पहली टीम रही, जिसने अपने घर पर लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीती. इसके बाद दूसरे नंबर पर कंगारू टीम है जिसने घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती थी.

मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 359 रनों का कठिन लक्ष्य मिला था, जिसका वह सफलतापूर्वक पीछा नहीं कर पाई.भारतीय टीम दूसरी पारी में 245 रन ही बना सकी. यह मुकाबला तीसरे दिन (26 अक्टूबर) ही समाप्त हो गया. पुणे टेस्ट मैच में हार के साथ ही भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज भी गंवा दी. न्यूजीलैंड की टीम पहली बार भारतीय धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही. भारत को इससे पहले बेंगलुरु टेस्ट मैच में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी.

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment