3 खिलाड़ी जिन्होंने इस PKL सीजन एक मैच में लिए हैं सबसे ज्यादा प्वॉइंट, पटना पाइरेट्स के रेडर ने सबको छोड़ा पीछे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

PKL 2024: Patna Pirates full squad for upcoming edition

1. देवांक – 25 प्वॉइंट्स

पटना पाइरेट्स के युवा रेडर देवांक इस लिस्ट में पहले पायदान पर हैं। उन्होंने तमिल थलाइवाज के खिलाफ मैच में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। देवांक ने थलाइवाज के खिलाफ चार सुपर रेड लगाया था। उन्होंने 24 रेड में 25 प्वॉइंट लिए थे और इससे पता चलता है कि उन्होंने कितना शानदार प्रदर्शन किया था। इसी वजह से पटना पाइरेट्स की टीम मैच में पीछे होने की बावजूद जीतने में कामयाब रही थी।

2. अर्जुन देशवाल – 19 प्वॉइंट्स

इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान अर्जुन देशवाल हैं। उन्होंने तेलुगु टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में काफी शानदार खेल दिखाया था। अर्जुन देशवाल ने उस मैच में अकेले 19 प्वॉइंट लिए थे। उन्होंने टोटल 22 रेड किए थे और इस दौरान 19 प्वॉइंट लाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी। जयपुर पिंक पैंथर्स ने उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत तेलुगु टाइटंस को 52- 22 से हरा दिया था।

3. सुरेंदर गिल – 17 प्वॉइंट्स

यूपी योद्धा के कप्तान सुरेंदर गिल ने इस सीजन काफी शानदार खेल दिखाया है। इस सीजन एक मैच में सबसे ज्यादा रेड प्वॉइंट हासिल करने के मामले में वो तीसरे नंबर पर हैं। सुरेंदर गिल ने बेंगलुरू बुल्स के खिलाफ खेले गए मैच में 17 प्वॉइंट्स हासिल किए थे। इसी वजह से उनकी टीम ने बुल्स को उस मैच में बुरी तरह हरा दिया था।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment