Search
Close this search box.

बीच सफर में धू-धूकर जलने लगा सेना का विमान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

UP: बीच सफर में धू-धूकर जलने लगा सेना का विमान, 2 पायलट्स ने कूदकर बचाई जान; आगरा के खेत में क्रैश
 यह दुर्घटना आगरा के कागारौल इलाके के सोंगा गांव के पास स्थित खाली खेतों में हुई है.
उत्तर प्रदेश (यूपी) की ताज नगरी यानी कि आगरा में सोमवार (4 नवंबर 2024) को बड़ा हादसा हो गया. वहां बीच सफर में सेना का एक विमान आसमान में धू-धूकर जलने लगा. आग की लपटें बढ़ीं तो वह उसके बाद हादसे का शिकार हुआ और खेत में आकर क्रैश हो गया. हादसे के वक्त विमान में सवार पायलट और एक अन्य व्यक्ति ने कूदकर अपनी जान बचाई. विमान जमीन पर गिरते ही आग की लपटों में घिर गया. यह दुर्घटना आगरा के कागारौल इलाके के सोंगा गांव के पास स्थित खाली खेतों में हुई है.
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी मौके पर रवाना हो गए हैं. स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच रही है. खेतों में विमान को गिरता देख गांव के लोग भी तुरंत वहां पहुंच गए. हादसे के तुरंत बाद जांच के आदेश जारी किए गए हैं और सभी संबंधित एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है ताकि मामले की गहन पड़ताल की जा सके.

पंजाब से विमान ने भरी थी उड़ान

समाचार एजेंसी एनएनआई से रक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया है कि ये विमान मिग-29 था. इसने पंजाब के अदमपुर से उड़ान भरी थी. विमान रूटीन एक्सरसाइज के लिए आगरा जा रहा था. दुर्घटना की क्या वजह रही इसके लिए पड़ताल जारी है.

 

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment