Search
Close this search box.

दिल्ली के बाद नोएडा-गाजियाबाद में स्कूल बंद,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली के बाद नोएडा-गाजियाबाद में स्कूल बंद, ऑनलाइन कक्षाएं चलान का आदेश
दिल्ली-एनसीआर में ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जाएंगी। दिल्ली के बाद गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के डीएम ने आदेश जारी कर दिया है। प्रदूषण बढ़ने के चलते यह आदेश जारी किया गया है। नोएडा और गाजियाबाद में प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। दोनों जिलों में देर शाम यह आदेश जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद स्कूलों को लेकर यह आदेश जारी हुए हैं।
पिछले कई दिनों से वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। ऐसे में बच्चों की सेहत सबसे अधिक प्रभावित हो रही है। स्कूलों में सुबह को बच्चों को छोड़ने जाने वाले अभिभावक भी बेहद परेशान हैं।

गाजियाबाद में अगले आदेश तक ऑनलाइन कक्षाएं

गाजियाबाद जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सभी बोर्ड से संबंधित सरकारी एवं निजी स्कूलों में अग्रिम आदेशों तक ऑनलाइन कक्षाएं ही संचालित की जाएंगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने बताया कि इस संबंध में सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के सभी कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के स्कूलों में इसी को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश जारी कर दिए गए।

नोएडा में भी स्कूल बंद

गौतमबुद्ध नगर जिले में भी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को देर रात सभी स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का निर्देश जारी किया।
Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment