

स्टारर एक्शन थ्रिलर पुष्पा 2 द रूल ने दुनियाभर में कोहराम मचा रखा है। फिल्म ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने इंडिया में 800 करोड़ के कलेक्शन को पार कर लिया है। फिल्म में पुष्पाराज और श्रीवल्ली को देख फैंस क्रेजी हो गए।
5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी फिल्म
कौन-कौन से किरदार आए नजर
फिल्म में रश्मिका मंदाना लीड एक्ट्रेस के किरदार में नजर आई। वहीं भंवर सिंह के किरदार से फहाद फासिल ने वापसी की। आइए दिन के हिसाब से जानते हैं फिल्म की कमाई। फिल्म पहले ही जवान, पठान, कल्कि 2898 एडी जैसी तमाम फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर चुकी है। अब फिल्म ने रिलीज के 10वें दिन ही बाहबुली बनाने वाले डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पार कर लिया है।
पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ग्राफ
पहला दिन– 164.25 करोड़
दूसरा दिन– 93.8 करोड़
तीसरा दिन– 119.25 करोड़
चौथा दिन- 141.05 करोड़
पांचवा दिन– 64.45 करोड़
छठा दिन– 51.55 करोड़
सातवां दिन– 43.35 करोड़
आठवां दिन- 37.45 करोड़
नौवां दिन– 36.4 करोड़
दसवां दिन– 42.38 करोड़
कुल– 804.58 करोड़
फिल्म ने पार किया 800 करोड़ का आंकड़ा
फिल्म ने 10 दिनों में 800 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है। 10वें दिन फिल्म का कलेक्शन 42.38 करोड़ के आसपास रहा। इसमें ‘पुष्पा 2’ के सिर्फ हिंदी वर्जन से 426 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। केवल हिंदी बेल्ट की बात करें तो आठ दिनों में पुष्पा 2 के हिंदी वर्जन ने 27.5 करोड़ रुपये। बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन ने 19.75 करोड़ रुपये और केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन ने 13.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
