

Bigg Boss 18: फिनाले के इतने करीब आने के बाद अब घरवालों के बीच भयंकर तांडव मचता नजर आ रहा है जिसे देखकर दर्शकों का तो भरपूर मनोरंजन हो रहा है। वीकेंड का वार पर सलमान खान ने चाहत की लव लाइफ को सबके सामने एक्सपोज किया था जिसके बाद से कुछ लोग उनके खिलाफ हो गए थे तो वहीं कुछ लोग उनके सपोर्ट में भी उतरे थे।
करणवीर मेहरा के बदले तेवर
पिछले कुछ हफ्तों से हम देख रहे थे कि करणवीर मेहरा को ऑडियंस काफी पसंद कर रही थी। उनके गेम और रिश्तों के बीच के बैलेंस को काफी पसंद किया जा रहा था मगर कहते हैं न नजर लगते देर नहीं लगती। लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों को उनका अलग रूप देखने को मिलने वाला है जिसमें उन्होंने चाहत को टारगेट करने के लिए उनके रिलेशनशिप पर बड़ी बात कह दी है।
चाहत पांडे को लेकर कही ये बात
फिनाले की सीढ़ी चढ़ रहे कुछ सदस्यों में अब कॉन्फिडेंस की जगह ओवर-कॉन्फिडेंस देखने को मिल रहा है जो उन्हें आखिरी मौके पर घर से बेघर कर सकते हैं। जिस सदस्य की तरफ हम इशारा कर रहे हैं वो है करणवीर मेहरा। जब से उनके गेम की थोड़ी तारीफ हुई है उनके तेवर बदले नजर आ रहे हैं। वो इन दिनों से कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में आने लगे हैं जिसकी वजह विवाद और फालतू के मुद्दे हैं।
जी हां , इन दिनों वो जबरदस्ती की बयानबाजी करते दिख रहे हैं। करणवीर का बिहेवियर और एटीट्यूड अब शो देखने वालों को खासा पसंद नहीं आ रहा है। हाल ही में चाहत पांडे शिल्पा, चुम और श्रुतिका के साथ बैठकर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात कर रही होती हैं कि तभी करणवीर और चाहत की लड़ाई हो जाती है।
बयानबाजी के कारण हो रहे ट्रोल
ये पहली बार नहीं जब उन्होंने बिना मुद्दे का बवाल मचाया हो। इससे पहले फैमिली वीक में जब कशिश कपूर की मां घर में आई थीं तो करण ने कशिश की मां को भड़काने की भी खूब कोशिश की थी। अब तो उनको आग लगाने वाला कंटेस्टेंट कहा जाने लगा है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग उन्हें खूब ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने करण को कहा, ‘करणवीर इन दिनों ज्यादा ओवर स्मार्ट बन रहा है।’ वहीं एक ने लिखा, ‘अब करण पूरा नेगेटिव लग रहा है।’
