Search
Close this search box.

बिग बॉस 18′ की ट्रॉफी की पहली झलक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

इतनी होगी बिग बॉस 18 की प्राइज मनी

बिग बॉस 18′ ग्रैंड फिनाले के पहले सलमान खान ने इस सीजन के ट्रॉफी की पहली झलक दिखाई है। इस साल की ट्रॉफी का डिजाइन देखकर आपको बिग बॉस सीजन 13 की याद आ जाएगी। अब शो के विनर से पहले बिग बॉस की ट्रॉफी चर्चा में बनी हुई है। आखिरकार मेकर्स ने ‘बिग बॉस’ के फैंस को चमचमाती ट्रॉफी का फर्स्ट लुक दिखा दिया है। वहीं शो के फाइनलिस्टों में करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग, शिल्पा शिरोडकर, रजत दलाल और ईशा सिंह बचे हैं।

बिग बॉस 18 ट्रॉफी की झलक

बिग बॉस 18 का फिनाले वीक चल रहा है और 23 कंटेस्टेंट्स में से केवल 7 ही कंटेस्टेंट शो के आखिरी हफ्ते तक पहुंच पाए हैं। शो अपने ग्रैंड फिनाले से बस 6 दिन दूर है, 19 जनवरी को इस सीजन का विनर मिलने वाला है। इसी बीच बिग बॉस के मेकर्स ने ट्रॉफी की पहली झलक शेयर करते हुए दर्शकों की पुरानी यादों को ताजा कर दिया है। ‘बिग बॉस 18’ की ट्रॉफी देखकर लोगों को सिद्धार्थ शुक्ला की याद आ गई है। बिग बॉस सीजन 13 में सिद्धार्थ को इसी तरह की ट्रॉफी दी गई थी।

 

 

इतनी होगी बिग बॉस 18 की प्राइज मनी

19 जनवरी, 2025 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार हैं क्योंकि इस दिन बिग बॉस सीजन 18 का फिनाले होने वाला है और विनर का ऐलान होने वाला है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, इस वीडियो क्लिप में सलमान कह रहे हैं, ‘इस साल का सबसे बड़ा फिनाले 19 जनवरी की रात। बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले होने वाला है बहुत ही खास।’ इसी वीडियो में ट्रॉफी की झलक भी देखने को मिल रही है। बता दें कि बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जातने वाले को 50 लाख रुपए का नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा।

बिग बॉस 18 का फिनाले कब है?

‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी, 2025 को प्राइम-टाइम स्लॉट में रात 9:30 बजे  होगा जो करीब तीन घंटे तक चलेगा। इस शो का ग्रैंड फिनाले आप 19 जनवरी की रात कलर्स टीवी के साथ-साथ जियो सिनेमा पर भी देख सकेंगे।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment