

राजस्थान में पंचायत चुनाव टाले जाने के बाद अब सरपंच की अध्यक्षता में कमेटी पंचायत का कार्यकाल चलाएगी। बता दें राज्य में 6759 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल 17 जनवरी को खत्म हो रहा है। ऐसे में इतने बड़े स्तर पर होने वाले पंचायत चुनाव को टालना सरकार का बड़ा फैसला है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत का कार्यकाल भी बढ़ा दिया गया है।
राजस्थान में पंचायत चुनाव को लेकर भजनलाल सरकार ने एक अधिसूचना जारी की है। नोटिफिकेशन के अनुसार, राजस्थान में पंचायत चुनाव को तत्काल टाल दिया गया है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत का कार्यकाल भी बढ़ा दिया गया है। पहले यह कार्यकाल 31 जनवरी 2025 तक खत्म होने वाला था।
