Search
Close this search box.

हरियाणा के आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए बुरी खबर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा के आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए बुरी खबर

‘400 करोड़ रुपये बकाया’, हरियाणा के 600 प्राइवेट अस्पताल ‘आयुष्मान योजना’ के तहत नहीं करेंगे इलाज;

हरियाणा में आयुष्मान भारत कार्ड होल्डर्स के लिए बड़ी खबर है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने घोषणा की है कि राज्य के 600 प्राइवेट अस्पताल 3 फरवरी से केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों का इलाज करना बंद कर देंगे।

हरियाणा के 600 प्राइवेट अस्पताल 3 फरवरी के बाद आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों का इलाज और ऑपरेशन नहीं करेंगे। इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) के मुताबिक, अस्पतालों का सरकारों पर 400 करोड़ रुपये बकाया है जिसका भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। आर्थिक कठिनाइयों के कारण अब प्राइवेट अस्पताल इसे जारी रखने में असमर्थ हैं। आईएमए ने हरियाणा सरकार को बकाया राशि देने के लिए एक हफ्ते की मोहलत दी है।

‘आयुष्मान योजना’ पर ताला लगाने की तैयारी में अस्पताल

आईएमए का कहना है कि सरकार ने अभी तक उनके 450 करोड़ रुपये की प्रतिपूर्ति (Reimbursements) का भुगतान नहीं किया है। आईएमए की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस समस्या को लेकर उनका प्रतिनिधिमंडल हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी मुलाकात कर चर्चा कर चुका है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकल सका है। इस समस्या के चलते आईएमए हरियाणा ने घोषणा की है कि आने वाली 3 फरवरी से हरियाणा के आयुष्मान भारत योजना से कनेक्टेड ये  600 प्राइवेट अस्पताल इस स्कीम के तहत मरीजों का इलाज देना बंद कर देंगे।

IMA की ओर से चेतावनी देते हुए कहा गया कि 3 फरवरी तक का समय दिया जा रहा है। आईएमए उन लिस्टेड अस्पतालों की वकालत कर रहा है, जो 2018 में लॉन्च होने के बाद आयुष्मान भारत योजना लागू किए हुए हैं। हालांकि नवंबर 2022 में चिरायु कार्ड शुरू होने के कारण भुगतान सही ढंग से नहीं हुआ है, जिससे अस्पताल प्रशासन के सामने परेशानियां खड़ी हो गई हैं।

IMA ने लिखा पत्र

आयुष्मान भारत हरियाणा की सीईओ संगीता तेतरवाल को IMA ने 25 जनवरी को एक पत्र लिखा। इसमें कहा गया, ”हरियाणा के सभी सूचिबद्ध अस्पतालों ने हमसे संपर्क किया है और कार्रवाई करने की मांग रखी है। आपको सूचित करते हैं कि अगर मांगें जल्द ही पूरी नहीं की गईं, तो वे आगामी 3 फरवरी से आयुष्मान सेवाओं को निलंबित करने के लिए मजबूर होंगे। ऐसी स्थिति में हरियाणा के गरीब लोगों को परेशानी होगी और इसकी जिम्मेदारी आपके विभाग की होगी।”

CM सैनी का आया बयान  

वहीं, इस पूरे मामने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से भी बयान आ गया है। कहा है कि, ‘मैं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर्स से मिला हूं और हमने उनका 786 करोड़ रुपये का बकाया 26 जनवरी को पेमेंट कर दिया है। अब कुछ 200 करोड़ बाकी बचा है जिसे भी जल्द से जल्द भुगतान कर दिया जाएगा।

 

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment