Search
Close this search box.

रणवीरअल्लाहबादिया का विवादित वीडियो यू ट्यूब से हटा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रणवीर अल्लाहबादिया

इंडियाज गॉट लैटेंट पर की गई टिप्पणी को लेकर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। 31 वर्षीय रणवीर ने अपनी भद्दी टिप्पणियों के लिए माफ़ी मांग ली है, लेकिन उनकी टिप्पणियों को लेकर विवाद एक बड़े संकट में तब्दील होता जा रहा है।

यूट्यूब ने रणवीर अल्लाहबादिया का विवादित वीडियो अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। यूट्यूब ने यह कार्रवाई सूचना प्रसारण मंत्रालय की तरफ से भेजे गए नोटिस के बाद की है। जानकारी के मुताबिक यूट्यूब ने सरकार के हस्तक्षेप और कानूनी शिकायत के बाद समय रैना द्वारा होस्ट किए गए और रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्व मखीजा द्वारा अभिनीत विवादास्पद इंडियाज गॉट लैटेंट का विवादित एपिसोड को हटा दिया है। यह वीडियो अब भारत में उपलब्ध नहीं है।

इस नियम के तहत हटाया गया वीडियो

इस एपिसोड को आईटी अधिनियम, 2008 की धारा 69ए के तहत हटाया गया, जो सरकार को भारत की संप्रभुता, रक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के हित में ऑनलाइन सामग्री को प्रतिबंधित करने का अधिकार देता है।

रणवीर इलाहाबादिया को समन भेज सकती है संसदीय समिति

वहीं, रणवीर अल्लाहबादिया को संसदीय समिति नोटिस भेज सकती है। दरअसल कई सांसदों ने संसदीय समिति से अल्लाहबादिया की शिकायत है। बताया जा रहा है कि संसदीय समिति रणवीर अल्लाहबादिया को नोटिस भेजने पर विचार कर रही है। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि मैं सूचना और प्रसारण मंत्रालय की स्थायी समिति के सदस्य के रूप में इस मुद्दे को उठाऊंगी।

जानकारी के अनुसार, पॉडकास्टर को नोटिस जारी किया जा सकता है, जिसमें विवाद से जुड़े सवालों के जवाब देने के लिए पैनल के सामने पेश होने को कहा जा सकता है। शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि वह इस मुद्दे को सदन में उठाएंगी। “कॉमेडी कंटेंट के नाम पर किसी भी तरह की अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल स्वीकार्य नहीं है। आपको एक मंच मिलता है, इसका मतलब यह नहीं है कि आप कुछ भी बोल देंगे। वह लाखों सब्सक्राइबर वाले व्यक्ति हैं, हर राजनेता उनके पॉडकास्ट में बैठ चुका है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment