Search
Close this search box.

सावन का पहला सोमवार आज, मंदिरों में उमड़ी शिवभक्तों की भीड़

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सावन के पहले सोमवार के मौके पर देशभर के मंदिरों में भारी भीड़ दिखाई दे रही है। सभी शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना हो रही है। बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए भक्त काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं।

आज सावन का पहला सोमवार है। इस साल सावन का महीना 22 जुलाई से 19 अगस्त तक रहेगा। देशभर में सावन की दस्तक से उत्साह का माहौल है। शिवभक्तों में इसकी एक अलग ही खुशी नजर आ रही है। देशभर के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई पड़ रही है और भक्त विधि-विधान से भोलेनाथ का पूजन कर रहे हैं।

उज्जैन के महाकालेश्वर में पूजा-अर्चना

मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की जा रही है। इसका वीडियो भी सामने आया है। महादेव को दूध-दही से स्नान करवाया जा रहा है।

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा

वाराणसी में सावन महीने के पहले सोमवार के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की जा रही है।

हरिद्वार में भक्तों ने गंगा में लगाई डुबकी

हरिद्वार में सावन महीने के पहले सोमवार के अवसर पर भक्तों ने गंगा नदी में डुबकी लगाई। इस मौके पर हजारों की संख्या में भक्त हरिद्वार पहुंचे हैं।

नोएडा में भक्तों ने की पूजा

‘सावन’ महीने के पहले सोमवार के अवसर पर नोएडा के सनातन धर्म मंदिर में पूजा-अर्चना की जा रही है।

https://x.com/i/status/1815207624985674154

 

 

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment