Search
Close this search box.

गोल्डी बरार के गुर्गे को गोली मारकर पकड़ा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब पुलिस

पंजाब के मोहाली में पुलिस ने जबरन वसूली के आरोपी गैंगस्टर मलकीत उर्फ मैक्सी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। हिरासत से भागने की कोशिश में मैक्सी ने पुलिस पर गोली चलाई, और जवाबी गोलीबारी में वह घायल हो गया।

पंजाब के मोहाली में जबरन वसूली करने वाले गैंग में शामिल एक संदिग्ध गैंगस्टर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया। अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, शनिवार को जीरकपुर-अंबाला हाइवे पर पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश में पुलिस से हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि मलकीत उर्फ ​​मैक्सी नाम के इस गैंगस्टर ने पुलिस पर गोली चलाई, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस के मुताबिक, घायल गैंगस्टर मैक्सी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आर्म्स एक्ट के एक केस में गिरफ्तार हुआ था मैक्सी’

DGP गौरव यादव ने बताया कि राजासांसी अमृतसर के रोडाला गांव का मूल निवासी मैक्सी विदेशी आतंकवादी गोल्डी बरार और गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों का गुर्गा है। वह इन आतंकवादियों की ओर से जबरन वसूली का गैंग चला रहा था। हाल ही में मैक्सी और उसके साथी संदीप उर्फ ​​दीप को पटियाला पुलिस ने आर्म्स एक्ट के एक केस में गिरफ्तार किया था। इसके बाद दोनों को शुक्रवार को एसएएस नगर पुलिस द्वारा जबरन वसूली के एक मामले में पटियाला जेल से प्रोडक्शन वॉरंट पर लाया गया था।

‘आर्म्स एक्ट के एक केस में गिरफ्तार हुआ था मैक्सी’

DGP गौरव यादव ने बताया कि राजासांसी अमृतसर के रोडाला गांव का मूल निवासी मैक्सी विदेशी आतंकवादी गोल्डी बरार और गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों का गुर्गा है। वह इन आतंकवादियों की ओर से जबरन वसूली का गैंग चला रहा था। हाल ही में मैक्सी और उसके साथी संदीप उर्फ ​​दीप को पटियाला पुलिस ने आर्म्स एक्ट के एक केस में गिरफ्तार किया था। इसके बाद दोनों को शुक्रवार को एसएएस नगर पुलिस द्वारा जबरन वसूली के एक मामले में पटियाला जेल से प्रोडक्शन वॉरंट पर लाया गया था।

‘50 लाख रुपये की जबरन वसूली की मांग की थी’

DGP गौरव यादव ने कहा कि एसएएस नगर में आरोपी व्यक्तियों ने मोहाली के एक प्रॉपर्टी डीलर को निशाना बनाया था और जनवरी 2025 में उससे 50 लाख रुपये की जबरन वसूली की मांग की थी। उन्होंने कहा कि मैक्सी के खुलासे के बाद डेरा बस्सी के पुलिस उपाधीक्षक बिक्रमजीत सिंह बरार के नेतृत्व में एक पुलिस दल उसे हथियारों की बरामदगी के लिए ले जा रहा था। डीजीपी ने कहा कि मैक्सी ने पुलिस को जीरकपुर-अंबाला राजमार्ग पर एक सुनसान जगह पर हथियारों को छिपाए जाने की जानकारी दी थी।

‘जवाबी गोलीबारी में मैक्सी के बाएं पैर में गोली लगी’

पुलिस अधिकारी ने कहा,‘जब वह उस स्थान पर पहुंचे तो आरोपी ने हिरासत से भागने की कोशिश में पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी गोलीबारी में मैक्सी के बाएं पैर में गोली लग गई। पैर में गोली लगने की वजह से वह भाग नहीं पाया और पकड़ा गया। मुठभेड़ के बाद घायल मैक्सी को इलाज के लिए मोहाली के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’ अमृतसर के राजासांसी के रोदाला गांव का निवासी मैक्सी जबरन वसूली के कई मामलों में आरोपी है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment