Search
Close this search box.

हरियाणा के अंबाला कोर्ट परिसर में चली गोलियां

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा के अंबाला कोर्ट परिसर में चली गोलियां

अंबाला कोर्ट में पेशी पर युवक पर दो बदमाशों ने गोली चला दी। हालांकि गोली युवक को नहीं लगी। इसकी वजह से कोई घायल नहीं हुआ। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए।

हरियाणा के अंबाला कोर्ट परिसर में शनिवार को गोलियां चली। जानकारी के अनुसार, कोर्ट में पेशी पर आए अमन नामक युवक पर किसी ने गोलियां चला दी। गोलियां चलाने वाले अपराधी काली रंग की गाड़ी में आए थे जिन्होंने दो से तीन राउंड गोलियां चलाई और फिर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर सीआईडी और पुलिस की टीम पहुंची। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीमों को भी मौके पर बुलाया गया।

फायरिंग में कोई जख्मी नहीं हुआ

पुलिस की मानें तो गोलीकांड में कोई जख्मी नहीं हुआ है। मौके से कारतूस मिले हैं। पुलिस अपराधियों की पहचान कर रही है। अपराधियों के खिलाफ पुलिस कड़ा एक्शन लेगी। बताया जा रहा है कि बदमाश ने पेशी पर आए युवक को टारगेट कर गोलियां लेकिन लक्ष्य चूक गया। गोली युवक को नहीं लगी।

चौकीदार ने बताया पूरा वाक्या

कोर्ट परिसर के जिस गेट के पास गोली चली। वहां कोर्ट का एक प्राइवेट चौकीदार खड़ा था जिसने सब कुछ अपनी आंखों से देखा। रणजीत नाम के इस प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह गेट पर खड़ा था। उसी  दौरान गाड़ी में सवार होकर दो युवक गाड़ी से उतरे जिनके हाथों में पिस्टल था। बदमाशों ने एक के बाद एक तीन राउंड फायर किए। मैं उन्हें रोकता रहा लेकिन वह रुके नहीं और फायर करके वहां से फरार हो गए।

गोली चलाते हुए कोर्ट परिसर में घुसे बदमाशः गार्ड

चौकीदार ने कहा कि गेट के पास से बदमाश गोलियां चलाते हुए अंदर घुसे। बदमाश गाड़ी गेट के सामने खड़ी किए थे। घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। गार्ड ने बताया कि उसके सामने तीन गोलियां चली थी। वहीं, पुलिस अधिकारी सुनील वत्स ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। अभी बदमाश की गाड़ी को लेकर कोई खास सूचना नहीं है। जांच के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment