Search
Close this search box.

नेतन्याहू नेआंतरिक सुरक्षा एजेंसी प्रमुख को किया बर्खास्त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नेतन्याहू ने आंतरिक सुरक्षा एजेंसी प्रमुख को किया बर्खास्त

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने आंतरिक सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख को बर्खास्त कर दिया है। इससे इजरायल की सत्ता में संघर्ष का दौर शुरू हो गया है।

इजरायल के प्रधानमंत्री ने अपने देश के आंतरिक सुरक्षा प्रमुख को बर्खास्त कर दिया है। इससे देश की राजनीति में बवंडर खड़ा हो गया है। बता दें कि इजरायल के मंत्रिमंडल ने देश की आंतरिक सुरक्षा सेवा एजेंसी ‘शिन बेट’ के प्रमुख को बर्खास्त करने के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के अनुरोध को मंजूरी दे दी है। ‘शिन बेट’ के प्रमुख रोनेन बार को बर्खास्त करने के देर रात के फैसले से सत्ता संघर्ष और गहरा गया है जो मुख्य रूप से इस बात पर केंद्रित है कि गाजा में युद्ध शुरू करने वाले हमास के हमले के लिए कौन जिम्मेदार है।

नेतन्याहू के इस फैसले से देश में शक्तियों के बंटवारे को लेकर संकट की स्थिति भी पैदा हो सकती है। प्रधानमंत्री के फैसला उस वक्त और अधिक विवादित हो गया, जब उनके ही देश के अटॉर्नी जनरल इसके विरोध में फैसला सुना दिया। इजरायल के अटॉर्नी जनरल ने अपने फैसले में कहा है कि मंत्रिमंडल के पास बार को बर्खास्त करने का कोई कानूनी आधार नहीं है। इसके बाद इस विवाद ने नया रूप ले लिया है।

क्यों आई रोनेन बार को हटाने की नौबत

बता दें कि अभी हाल ही में इजरायल ने अपनी एक आंतरिक जांच में माना था कि 7 अक्टूबर 2023 को उसके देश पर हुए हमले में उसकी सुरक्षा एजेंसियों से चूक हुई थी। इसी का फायदा उठाकर हमास के आतंकियों ने इजरायल पर बड़ा हमला कर दिया था। इस हमले में 1200 से अधिक इजरायली मारे गए थे और आतंकियों ने 238 लोगों को बंधक बना लिया था। इसके बाद इजरायली सेना ने हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई शुरू की थी, जो अभी तक जारी है। माना जा रहा है कि इजरायली सुरक्षा एजेंसियों से हुई चूक के बाद हुए हमास के हमले का जिम्मेदार मानते हुए बार पर यह कार्रवाई की गई है।

रोनन ने नेतन्याहू के करीबियों पर लगाया था बड़ा आरोप

रोनन ने पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के करीबियों पर कतर से पैसे लेने का भी आरोप लगाया था। रोनन की ओर से दावा किया जा रहा है कि अपने करीबियों के खिलाफ जांच को रोकने के लिए नेतन्याहू ने उन्हें टारगेट किया है। हालांकि पीएम नेतन्याहू की ओर से रोनन बार को हटाने के पीछे उन पर अविश्वास को वजह बताया गया है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment