Search
Close this search box.

सोनू निगम पर लाइव शो में फेंके गए पत्‍थर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोनू निगम पर लाइव शो में फेंके गए पत्‍थर
हाल ही में दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में मशहूर सिंगर सोनू निगम के लाइव शो में जबरदस्त हंगामा हुआ। उनपर पत्थरों और बोतलों से हमला किया गया, जिसके बाद वह परफॉर्मेंस को बीच में छोड़कर वहां से निकल गए।

दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में सिंगर सोनू निगम के लाइव शो में जबरदस्त बवाल हुआ। उनपर वहां मौजूद लोगों ने पत्थरों और बोतलों से हमला किया। इस कॉन्सर्ट के कुछ वीडियो अब ऑनलाइन सामने आए है, जिन्हें देख आपको भी हैरानी होने वाली है। हालांकि, सोनू ने अपना संयम नहीं खोया और भीड़ से शांत रहने के लिए कहा। उन्होंने दर्शकों से कहा, ‘यह सब करने से कुछ नहीं होगा हमें इस पल को एंजॉय करना चाहिए, जिसके लिए मैं यहां आया हूं।’ गनीमत यह रही कि इस दौरान उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई पर सोनू ने इतने खतरनाक माहौल को देखते हुए परफॉर्मेंस बीच में ही रोक दिया और वहां से बिना गुस्सा किए निकल गए।

बाल-बाल बचे सोनू निगम

सोनू निगम ने आगे कहा, ‘मैं आपके लिए यहां पे आया हूं… ताकि हम सभी अच्छा समय बिता सकें। मैं आपसे यह नहीं कह रहा हूं कि आप इस वक्त का मजा ना लें, लेकिन कृपया ऐसा न करें।’ हालांकि, सिंगर का बचाव करते वक्त उनकी टीम के कुछ सदस्यों को चोट आईं। इस लाइव शो में एक लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। यह हैरान करने वाली घटना रविवार को दिल्ली टेक्‍निकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) के ‘इंजीफेस्ट 2025’ की है जहां पर सोनू निगम पर पत्थरों और बोतलों से हमला हुआ।

 

 

 

 

सोनू निगम के शो में क्यों बेकाबू हुए लोग?

कॉन्सर्ट के एक वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि शुरुआत में सोनू निगम की ओर भीड़ ने पत्थर और बोतल फेंकी तो सिंगर उन्हें ऐसा न करने के लिए कहा। इतना ही नहीं वह वीडियो क्‍लिप में इस पर हंसते हुए दर्शकों की बदतमीजी को नजरअंदाज करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान एक दर्शक ने उनकी ओर एक गुलाबी रंग का हेडबैंड भी फेंका, जिसे उन्हें अपने पास रख लिया। वह ‘तुमसे मिलके दिल का जो हाल’ गाना गाते वक्‍त उसे पहने हुए दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि कुछ लोग नशे में थे तो कुछ ने मस्ती-मस्ती में अपने फन के लिए उनपर हमला किया।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment