Search
Close this search box.

राजस्थान के डिप्टीसीएम बैरवा को जान से मारने की धमकी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राजस्थान के डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा

राजस्थान के डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी दी गई है। जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया है कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

राजस्थान से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। राज्य के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी दी गई है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, राजधानी जयपुर के पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर के डिप्टी सीएम बैरवा को जान से मारने की धमकी दी गई है। आइए जानते हैं इस हैरान कर देने वाली घटना के बारे नें सबकुछ।

जयपुर सेंट्रल जेल से आया कॉल

जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने डिप्टी सीएम बैरवा को लेकर मिली धमकी के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि धमकी भरा ये फोन कॉल किसी अज्ञात नंबर से आया था। कॉल पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी दी गई। मोबाइल नंबर की लोकेशन जयपुर सेंट्रल जेल में पाई गई। जेल विभाग को इसकी सूचना देकर जांच शुरू कर दी गई है।

कौन हैं प्रेमचंद बैरवा?

प्रेमचंद बैरवा जयपुर के पास की विधानसभा सीट ‘दूदू’ से बीजेपी विधायक हैं। उन्होंने चुनाव कांग्रेस के धाकड़ नेता बाबूलाल नागर के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी। प्रेमचंद बैरवा राजस्थान के उप मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री का पद भी संभाल रहे हैं। बैरवा को राजस्थान का डिप्टी सीएम घोषित कर बीजेपी ने सोशल इंजीनियरिंग का उदाहरण पेश किया है। बैरवा या बेरवा राजस्थान के साथ ही मध्य प्रदेश और दिल्ली में रहने वाली अनुसूचित जाति है। सीएम के पद पर ब्राह्मण, डिप्टी सीएम के पद पर पूर्व राजघराने की दीया कुमारी और एक अनुसूचित जाति के चेहरे को पेश कर बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा दांव खेला है।

 

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment