Search
Close this search box.

राजस्थान के चूरू सेआया एकऔर हनीट्रैप का मामला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

महिला वकील को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चूरू से हनीट्रैप का मामला सामने आया है। एक महिला वकील ने अपने साथी वकील को ब्लैकमेल कर पांच साल में साढ़े पांच लाख रुपये ऐंठ लिए। हाल ही में महिला ने बड़ी रकम की डिमांड की थी।

राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ में एक महिला वकील द्वारा हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेलिंग करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला वकील ने एक पुरुष वकील को झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर पिछले पांच सालों में उससे लाखों रुपये ऐंठे। पुलिस ने महिला वकील को हाल ही में 60 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

मामला कैसे सामने आया?

यह मामला तब सामने आया जब पीड़ित वकील ने पुलिस से शिकायत की। जानकारी के मुताबिक, पीड़ित वकील और महिला वकील ज्योति की जान-पहचान 2014 से थी। उस समय से महिला वकील ज्योति के मुकदमों की पैरवी करने वाला यह वकील धीरे-धीरे उसका शिकार बन गया। शुरू में महिला वकील ने वकील से पारिवारिक जरूरतों और बच्चों की परवरिश के नाम पर पैसे लेने शुरू किए। धीरे-धीरे उसने ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी और रेप केस में फंसाने की धमकी देकर अब तक करीब साढ़े पांच लाख रुपये ऐंठ लिए।

पिछले पांच वर्षों में महिला वकील ने पीड़ित वकील से लगभग साढ़े पांच लाख रुपये ऐंठ लिए थे। अब, महिला वकील ने वकील से 9.03 लाख रुपये की नई डिमांड की। इस पर वकील ने पहले दिए गए पैसों की वापसी की बात की तो महिला वकील ने उसे फिर से झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। परेशान होकर वकील ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने कार्रवाई की और महिला वकील को 60 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने कैसे किया खुलासा?

रतनगढ़ थाना के थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक जाल बिछाया। बुधवार दोपहर महिला वकील ने वकील से फिर से पैसे की मांग की। वकील ने जवाब दिया कि उसके पास पूरी रकम नहीं है, लेकिन वह किश्तों में पैसे देगा। इस पर महिला वकील 60 हजार रुपये लेने को तैयार हो गई और तय स्थान पर वकील से 60 हजार रुपये लेकर जैसे ही भागने लगी, पुलिस टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।

गिरफ्तार महिला वकील से पूछताछ जारी

महिला वकील ज्योति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। फिलहाल, इस मामले ने चूरू जिले के कानूनी समुदाय में हड़कंप मचा दिया है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment