Search
Close this search box.

एलजी मनोज सिन्हा सौंपा शहीदकी बहन को नियुक्तिपत्र

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आतंकी हमले में शहीद हुए अर्जुन शर्मा की बहन को मिला नियुक्ति पत्र

रियासी आतंकवादी हमले में शहीद हुए अर्जुन शर्मा की बहन को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। लेफ्टिनेंट गवर्नर ने शहीद के परिवार को हर संभव सहायता और समर्थन देने का भरोसा दिया।

जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने गुरुवार को रियासी आतंकवादी हमले में शहीद हुए अर्जुन शर्मा की बहन रेणु शर्मा को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र सौंपा। बता दें कि रियासी निवासी अर्जुन शर्मा तीर्थयात्रियों को ले जा रही उस बस के कंडक्टर थे, जिस पर 09 जून, 2024 को आतंकवादियों ने हमला किया था। इस हमले में अर्जुन शर्मा शहीद हो गए थे। लेफ्टिनेंट गवर्नर ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से शहीद के परिवार को हर संभव सहायता और समर्थन देने का भरोसा दिया।

इससे पहले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बस चालक की पत्नी को नियुक्ति पत्र सौंपा था। एक समारोह में रियासी के बस चालक विजय कुमार की पत्नी को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा गया था।

9 जून को हुई थी आतंकी घटना

बता दें कि आतंकवादियों ने 09 जून की शाम शिवखोड़ी मंदिर से कटरा जा रही बस पर गोलीबारी की थी। आतंकी हमले के कारण बस फिसलकर गहरी खाई में गिर गई थी और इस घटना में विजय कुमार (40), सह चालक अरुण कुमार (19) और 7 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी जबकि 41 अन्य घायल हो गए थे।

बस में तीर्थयात्री थे सवार

यह घटना रियासी जिले के पोनी क्षेत्र के तेरयाथ गांव के पास हुई थी। निजी बस उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली से तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही थी। विजय कुमार के परिवार में उनकी पत्नी, दो बच्चे और मां हैं।

रियासी में बस पलटने से 30 लोग घायल

एक अन्य खबर में, बीते दिनों रियासी में एक मिनी बस के पहाड़ी सड़क पर पलट जाने से 30 यात्री घायल हो गए, जिनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल थीं। इनमें से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया था। यह दुर्घटना तारा मोड़ के निकट उस समय हुई जब बस राजौरी जिले के मुघला से रियासी के पौनी जा रही थी। दुर्घटना में 22 महिलाओं समेत 30 यात्री घायल हो गए थे।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment