Search
Close this search box.

मुंबई पुलिस के डी सी पी सुधाकर पठारे की हैदराबाद में सड़क हादसे में मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सांकेतिक तस्वीर

तेलंगाना के नगरकुरनूल में हुए सड़क हादसे में महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी की मौत हो गई। अधिकारी का नाम सुधाकर पठारे बताया जा रहा है। वह पुलिस अकेडमी में तैनात थे। हादसे में एक अन्य व्यक्ति भागवत खोडाके की भी मौत हुई है जो कार में उनके साथ सफर कर रहा था। आरटीसी की बस ने कार को रौंद दिया जिसमें दोनों की मौत हो गई।

मुंबई पोर्ट जोन के पुलिस उपायुक्त सुधाकर पठारे और एक अन्य व्यक्ति की शनिवार दोपहर तेलंगाना के नागरकुरनूल में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। एक अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी।उन्होंने बताया कि 2010 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी पठारे और अन्य मृतक टोयोटा इनोवा में यात्रा कर रहे थे, जो एक बस से टकरा गई। अधिकारी ने बताया, ‘पठारे मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेने के लिए हैदराबाद में थे।

बस से टकरा गई कार

बताया गया कि वह मंदिर दर्शन के लिए श्रीशैलम (नंदयाल जिले में) जा रहे थे, जब वह जिस एसयूवी में यात्रा कर रहे थे, वह बस से टकरा गई। नजदीकी अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

महानगर पुलिस ने एक बयान में कहा कि मुंबई पुलिस आज तेलंगाना में एक दुखद सड़क दुर्घटना में पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सुधाकर पठारे के असामयिक निधन से दुखी है। बयान में कहा गया, “डीसीपी पठारे एक समर्पित अधिकारी थे, जिन्होंने प्रतिबद्धता और निष्ठा के साथ बल की सेवा की।’ 

बयान में कहा गया है कि ‘मुंबई पोर्ट ज़ोन में कानून और व्यवस्था बनाए रखने और अपने पहले के कार्यों में उनका योगदान अमूल्य है। उनके अचानक चले जाने से हमारे रैंक में एक गहरा शून्य पैदा हो गया है। हम इस कठिन समय में उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं।’

 

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment