Search
Close this search box.

व्यापम स्कैम का खुलासा करने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

व्यापम स्कैम का खुलासा करने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले को उजागर करने वाले आरटीआईए एक्टिविस्ट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल कोर्ट ने 3 बार आशीष चतुर्वेदी के खिलाफ वारंट जारी किया था।

मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले में हुई गड़बड़ी का खुलासा करने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी एक बार फिर विवादों में हैं। दरअसल पुलिस ने आशीष चतुर्वेदी को उनके घर से गिरफ्तार किया है। हालांकि गिरफ्तारी के दौरान आशीष चतुर्वेदी के घर काफी हंगामा देखने को मिला। दरअसल कोर्ट द्वारा वारंट जारी किया गया था, जिसका पालन करने हुए पुलिस की टीम जब आशीष चतुर्वेदी के घर पहुंची तो पुलिस के साथ आशीष चतुर्वेदी की बहस और झड़प हो गई। विवाद बढ़ा तो नौबत मारपीट तक आई गई। इस दौरान एक पुलिसकर्मी को चोट आई है। पुलिस को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आरटीआई एक्टिविस्ट और पुलिस के बीच विवाद

बता दें कि इस पूरी घटना का एक वीडियो भी अब सामने आया है। दरअसल, आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी का तीन बार वारंट जारी किया। लेकिन बार-बार आशीष कोर्ट में पेश होने से बचते रहे। हालांकि शनिवार के दिन पुलिस की टीम आशीष के घर पहुंची तो विवाद शुरू हो गया। इस पूरी घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें अर्धनग्न अवस्था में सोफे बैटे आशीष को देखा जा सकता है, जिसमें बहसबाजी के दौरान आशीष बार-बार अपना सिर दीवार में मार रहे हैं और घर में खूब शोर मच रहा है।

क्या है पूरा मामला?

इसी दौरान एक पुलिसकर्मी आशीष को रोकने का प्रयास करता है, ताकि आशीष को चोट न लगे। हालांकि इस पूरी जद्दोजहद में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो जाता है। बता दें कि आशीष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस वीडियो की थाना प्रभारी मंगल सिंह पपोला ने पुष्टि भी की है। थाना प्रभारी मंगल सिंह पपोला का कहना है कि इससे पहले तीन से चार बार आशीष के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हो चुका है। लेकिन बार-बार आशीष गिरफ्तारी से बचने के लिए वारंट की तारीख से पहले गायब हो जाता था। आज हम कोर्ट में आशीष को पेश करेंगे। कोर्ट जो भी फैसला लेगा, उसका पालन किया जाएगा।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment