Search
Close this search box.

सीएम योगी ने दी ईद की बधाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

ईद उल फितर 2025 की हार्दिक बधाई! उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने कहा कि ईद भाईचारा प्रेम और सामाजिक एकता का प्रतीक है। सीएम योगी ने इसे खुशी और मेल-मिलाप का त्योहार बताया है। कहा कि इस पर्व पर सद्भाव और सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने का संकल्प लें।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को ईद की हार्दिक बधाई दी है। राज्यपाल ने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए कहा है कि ईद का त्योहार भाईचारा, प्रेम और सामाजिक एकता का पैगाम देता है। 

उन्होंने अपील की है कि इस मौके पर लोग गरीब और जरूरतमंदों की मदद करें, ताकि उनके जीवन में भी खुशियां आएं और हम एक सशक्त, समृद्ध समाज की ओर कदम बढ़ा सकें। 

सीएम योगी ने दी ईद की बधाई

मुख्यमंत्री योगी ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि ईद का त्योहार खुशी और मेल-मिलाप का संदेश लेकर आता है। खुशियों का यह त्योहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है। यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द का है।

उन्होंने कहा कि ईद के पर्व पर सभी को सद्भाव तथा सामाजिक सौहार्द को और सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए।प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी प्रदेशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि ईद का त्योहार हमें त्याग, प्रेम और सेवा की भावना को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है। 

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी को ईद की बधाई देते हुए सबके सुख-समृद्धि की कामना की है। उन्होंने कहा है कि ईद का त्योहार मेल-मिलाप, खुशियां बांटने और परस्पर सद्भाव का प्रतीक है। ईद के इस पर्व पर हमें सामाजिक सद्भाव की मिसाल कायम करनी चाहिए। 

मौलाना शहाबुद्दीन ने की ये अपील

रमजान गुजरने के साथ ही रविवार शाम को चांद का दीदार होने के बाद ईद का एलान हो गया। ईद पर सरकार की ओर से सौगात ए मोदी किट भेजने के साथ ही सड़कों पर नमाज ना पढ़ने का आदेश दिया गया है। 

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने भी मुस्लिमों से अनुरोध किया है कि ईदगाह के इमाम और मस्जिद के इमाम से अपील है कि ईद की नमाज का खुसूसियत के साथ एहतमाम करें। नमाज में इस बात का ध्यान रखें कि रोड पर नमाज ना हो, ईदगाह और तमाम मस्जिदों में इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि अगर कहीं मस्जिद छोटी है और नमाजी ज्यादा आ गए, जो मस्जिद के अंदर समा नहीं पाते हैं।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment