Search
Close this search box.

इटारसी में अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस में लगी आग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है। हादसे के बाद अधिकारियों ने उस कोच को ट्रेन से अलग कर दिया, जिसमें आग लगी थी। इसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।

मध्य प्रदेश के इटारसी जंक्शन में अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई। आग ट्रेन के आखिरी कोच में लगी थी, जिसमें कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। हादसे के बाद ट्रेन के आखिरी कोच को अलग कर दिया गया और ट्रेन को रवाना कर दिया गया। अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि आग लगने का कारण क्या था। घटना सोमवार को दोपहर चार बजे के करीब हुई।

बताया जा रहा है कि ट्रेन दोपहर दो बजकर 57 मिनट पर खिरकिया रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। इस समय ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग 20 मिनट की देरी से चल रही थी। ट्रेन को दोपहर चार बजे इटारसी रेलवे स्टेशन पहुंचना था, लेकिन इटारसी से लगभग 18 किलोमीटर पहले खुंटवासा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के आखिरी कोच में आग लग गई।

100 मिनट की देरी से इटारसी पहुंची

आग लगने की वजह से ट्रेन लेट हो गई और एक घंटा 40 मिनट की देरी से इटारसी रेलवे स्टेशन पहुंची। हालांकि, इसके बाद ट्रेन और लेट हो गई। इस ट्रेन का अगला स्टॉप रानी कमलापति जंक्शन था, जहां यह ट्रेन दो घंटे से ज्यादा देरी के साथ पहुंची। आग लगने के बाद ट्रेन करीब सवा घंटे तक खड़ी रही। ट्रेन के सबसे आखिरी कोच (जनरेटर और पार्सल बोगी) में स्टील के बर्तनों से भरे कार्टूनों रखे हुए थे। इस कोच में कोई भी यात्री सवार नहीं था।

बिहार के लोगों के लिए अहम ट्रेन

यह ट्रेन गुजरात और बिहार के लोगों के लिए बेहद अहम है। गुजरात के बड़े शहर अहमदाबाद से चलने वाली यह ट्रेन बिहार के बरौनी तक जाती है। इस बीच यह ट्रेन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, यूपी के प्रयागराज और बिहार के बक्सर से भी गुजरती है। रोजगार की तलाश में बिहार से गुजरात आने वाले श्रमिकों के लिए यह ट्रेन अहम है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment