Search
Close this search box.

बैटलग्राउंड रियलिटी शो ओटीटी पर होगा शुरू

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रियलिटी शो बैटलग्राउंड का हुआ एलान
ओटीटी लवर्स फिल्मों से लेकर वेब सीरीज घर पर बैठकर ऑनलाइन देखना पसंद करते हैं। रियलिटी शो का क्रेज भी लोगों के बीच बढ़ता जा रहा है। अब एक नए रियलिटी शो की अनाउंसमेंट हुई है जो अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगा। इसमें शिखर धवन सुपरमेंटर के रूप में नजर आएंगे। इसका नाम बैटलग्राउंड है। आइए जानते हैं कि शो कब शुरू होगा।
टीवी पर रियलिटी शो को काफी पसंद किया जाता है। इसमें बिग बॉस से लेकर खतरों के खिलाड़ी जैसे शोज का नाम शामिल है। अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी एक नया रियलिटी शो शुरू होने जा रहा है। इसका प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है, जिससे शो की कास्ट और रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। 

अमेजन एमएक्स प्लेयर पर युद्ध का मैदान तैयार हो चुका है और इसमें जंग लड़ने के लिए योद्धा भी आ चुके हैं। बैटलग्राउंड रियलिटी शो की अनाउंसमेंट की गई है। इसमें शिखर धवन सुपरमेंटर के तौर पर नजर आएंगे। वहीं, खेल का मजा डबल करने का काम चार गैंग लीडर करेंगे। लेटेस्ट प्रोमो में इन चारों सितारों की झलक देखने को मिल गई है। 

बैटलग्राउंड में ये सितारे बने गैंग लीडर

ओटीटी पर शुरू होने वाले रियलिटी शो बैटलग्राउंड में रुबीना दिलैक, रजत दलाल, आसिम रियाज, अभिषेक मलाहन बतौर गैंग लीडर नजर आएंगे। इन चारों की टीम के नाम की भी घोषणा की गई है। रजत की टीम का नाम हरियाणा स्ट्राइकर्स है। रुबीना को मुंबई स्ट्राइकर्स की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा, अभिषेक की टीम का नाम दिल्ली डोमिनेटर्स है। चौथे और आखिरी गैंग लीडर आसिम रियाज है और उनकी टीम का नाम यूपी दबंग्स है।

 

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment