

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और उनकी पत्नी आथिया शेट्टी ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया है। इस स्टार कपल ने अपनी बेटी का नाम इवारा विपुला राहुल रखा है। इवारा का जन्म 24 मार्च 2025 को हुआ था। आथिया ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल के जरिये बेटी के नाम की घोषणा की। आथिया ने अपनी बेटी के नाम का अर्थ भी बताया।
भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और आथिया शेट्टी ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया है। इस स्टार कपल ने अपने बेटी का नाम इवारा विपुला राहुल रखा है।
आथिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिये बेटी के नाम की घोषणा की। आथिया ने चुने गए नाम का अर्थ भी बताया। आथिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा- इवारा संस्कृत मूल का एक शब्द – जिसका अर्थ है भगवान का उपहार। इवारा का मिडिल नाम विपुला उनकी नानी के सम्मान में रखा गया और राहुल उनके पिता की निशानी केएल राहुल के नाम पर रखा गया।
आथिया शेट्टी ने अपने पति केएल राहुल के जन्मदिन पर बेटी के नाम का खुलासा किया। केएल राहुल 18 अप्रैल को अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं।

