

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मुकाबले में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को मौका दिया जिसमें उन्होंने 34 रनों की शानदार पारी खेली तो वहीं आउट होने के बाद वह काफी भावुक भी दिखाई दिए।
राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मुकाबला खेल रही है, जिसमें उन्हें 181 रनों का टारगेट मिला है। इस मैच में संजू सैमसन के पूरी तरह फिट नहीं होने की वजह से राजस्थान टीम की कप्तानी रियान पराग संभाल रहे हैं तो वहीं उन्होंने अपनी प्लेइंग 11 में टारगेट का पीछा करने के दौरान इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को मौका दिया जिन्होंने 20 गेंदों में 34 रनों की शानदार पारी खेलकर सभी का दिल जरूर जीता। वहीं वैभव जब आउट हुए तो पवेलियन लौटते समय वह काफी भावुक भी दिखाई दिए जिसमें उनकी आंखों से आंसू निकलते देखे गए।
वैभव ने पहली गेंद पर छक्का लगाकर खोला अपना खाता
वैभव सूर्यवंशी जिनको लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच में आईपीएल में अपना डेब्यू मुकाबला खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने अपना खाता पहली गेंद पर छक्का लगाने के साथ खोला। इसी के साथ वैभव आईपीएल इतिहास के 10वें ऐसे खिलाड़ी बन गए जो डेब्यू मैच की पहली गेंद पर छक्का लगाने में कामयाब हुए। वहीं भारतीय खिलाड़ी के तौर पर देखा जाए तो उसमें वैभव 10वें ऐसे प्लेयर हैं। वैभव ने अपनी 34 रनों की पारी के दौरान कुल 20 गेंदों का सामना किया जिसमें वह 2 चौके और तीन छक्के भी लगाने में कामयाब हुए और उनका स्ट्राइक रेट 170 का था। वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में एक करोड़ 10 लाख रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था।
एडन मारक्रम की गेंद पर हुए आउट
संजू सैमसन की अनुपस्थिति में वैभव सूर्यवंशी को यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला जिसमें दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 85 रनों की बेहतरीन साझेदारी देखने को मिली। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपना पहला विकेट 9वें ओवर की चौथी गेंद पर गंवाया जब वैभव सूर्यवंशी एडन मारक्रम की बाहर निकलती हुई गेंद को खेलने के प्रयास में चकमा खा गए और विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने गिल्लियों को बिखेर दिया। वैभव सूर्यवंशी की उम्र को लेकर बात की जाए तो वह अभी 14 साल 23 दिन की है।
