Search
Close this search box.

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर खड़े प्लेन से टकराई मिनी बस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मिनी बस ने इंडियो के प्लेन को मारी टक्कर।
बेंगलुरु एयरपोर्ट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एयरपोर्ट पर अचानक एक विमान और मिनी बस की टक्कर देखने को मिली। हालांकि विमान ऑपरेशनल नहीं था और एयरपोर्ट की पार्किंग में खड़ा था जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मिनी बस का ऊपरी हिस्सा काफी डैमेज हो गया है। इस हादसे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
 बेंगलुरु एयरपोर्ट एक प्लेन और मिनी बस की टक्कर हो गई है। यह प्लेन इंडिगो एयरलाइंस का था, जो रनवे पर खड़ा था। तभी एक मिनी बस ने प्लेन को टक्कर मार दी और बस का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह से डैमेज हो गया। इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। 

टल गया बड़ा हादसा

यह हादसा बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का है। रविवार की सुबह मिनी बस इंडिगो के विमान में जाकर भिड़ गई। बस ने विमान के अगले हिस्से को टक्कर मारी। हालांकि विमान ऑपरेशनल नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है और न ही किसी के घायल होने की खबर है।\

कैसे हुआ हादसा?

आज यानी 18 अप्रैल 2025 की दोपहर तकरीबन 12:15 बजे का है। रिपोर्ट्स के अनुसार मिनी बस किसी थर्ड पार्टी एजेंसी की थी। इंडिगो का एयरक्राफ्ट पार्किंग में खड़ा था और मिनी बस वहीं से गुजर रही थी। अचानक मिनी का संतुलन बिगड़ा और बस ने प्लेन के अंडरकैरेज (निचले हिस्से) को टक्कर मार दी।

एयरपोर्ट प्रशासन ने क्या कहा?

बेंगलुरु एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि हादसे की जानकारी मिलते ही सभी अलर्ट हो गए। सभी जरूरी प्रोटोकॉल फॉलो किए जा रहे हैं। यात्रियों, एयरलाइंस स्टाफ और कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।

 

इंडिगो एयरलाइंस ने हादसे पर बात करते हुए कहा कि हमने इस पर नजर बना रखी है। बेंगलुरु एयरपोर्ट की पार्किंग में खड़े इंडिगो एयरक्राफ्ट को एक थर्ड पार्टी वाहन ने टक्कर मार दी। मामले की जांच की जा रही है। इस पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

 

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment